Thursday 3 October 2013

सीबीआई मुलायम, मायावती को चुप करा सकती है मुझे नहीं ः नरेन्द्र मोदी

भारतीय जनता पार्टी को डर है कि नरेन्द्र मोदी के बढ़ते कदमों, बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस बौखला गई है। मोदी के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। वह सीबीआई के माध्यम से मोदी को 2002 के दंगों में भी लपेट सकती है। भाजपा नेता व राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि सरकार भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को घेरने के लिए सीबीआई, आईबी और एनआईए जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है क्योंकि उसने मान लिया है कि वह राजनीतिक रूप से मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती। अपने 15 पन्नों के पत्र में जेटली ने कहा है कि कांग्रेस पिछले कुछ साल से मोदी और उनकी सरकार में गृह राज्यमंत्री अमित शाह पर निशाना साधती रही है। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस की घटती लोकप्रियता के दौर में उसकी रणनीति साफ है। कांग्रेस राजनीतिक तौर पर भाजपा और नरेन्द्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती। हार उसके चेहरे पर साफ नजर आती है। उसने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके अब तक मोदी और पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह को गलत तरह से फंसाने के अनेक तरीके अपनाने की कोशिश की है। नरेन्द्र मोदी अपनी सभाओं में कह चुके हैं कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की लड़ाई कांग्रेस से नहीं सीबीआई से है। कांग्रेस सीबीआई के माध्यम से लोकसभा चुनाव लड़ेगी। दो दिन पहले मोदी ने दोहराया कि मोदी को तबाह करने के लिए सरकार ने सीबीआई, इंकम टैक्स अधिकारों और रॉ, आईबी को लगा रखा है। लेकिन मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पा रही है। सीबीआई मायावती और मुलायम को चुप करा सकती है, मुझे नहीं। मोदी ने सोमवार को सरकार को चेताते हुए कहा कि वह  उन्हें रोकने की कोशिश न करे। उन्होंने कहा कि मोदी उस मिट्टी में पैदा हुआ है जिस मिट्टी से पटेल और गांधी पैदा हुए थे। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि आज यूपीए सरकार से हर किसी का भरोसा टूट गया है। उन्होंने मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जो कुछ बताया जा रहा है उस पर देश की जनता को भरोसा नहीं है। जनता को नहीं लगता कि इस मुलाकात का कोई सकारात्मक नतीजा निकलेगा। मोदी ने कहा कि देश पर नौ साल से यूपीए का ग्रहण लगा हुआ है। लेकिन नौ महीने बाद देश में बदलाव आएगा और संकट  दूर होगा। नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को आश्वस्त किया है कि महंगाई और भ्रष्टाचार से जूझ रहे देश में नौवें महीने सुराज आ जाएगा। उन्होंने कहा कि अब सरकार के कारिंदे उनके भाषण का वीडियो देखेंगे। उनसे कौन हाथ मिला रहा है, कौन माला पहना रहा है। यह सभी लोग इंकम टैक्स के रॉडार पर होंगे। लेकिन मैं कुछ दूसरी ही मिट्टी का बना हूं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस पिछले दस साल से हमें खत्म करने की कोशिश करती आ रही है। लेकिन उसे इसमें सफलता नहीं मिल सकी। क्योंकि मैं उस मिट्टी का बना हूं, जिससे महात्मा गांधी और सरदार पटेल बने थे। डूबते को तिनके का अब सहारा है। कांग्रेस को अब सीबीआई, इंकम टैक्स, रॉ और आईबी का ही सहारा है।

No comments:

Post a Comment