Sunday, 13 October 2013

आमिर खान की फिल्म में भगवान शिवरूपी कलाकार से रिक्शा चलाने का मामला

देश में जगह-जगह जहां सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिशें चल रही हैं, ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली की गंगा-जमुना तहजीब के खास चांदनी चौक में एक ऐसी घटना घटित हुई जिससे मशहूर फिल्म अभिनेता, निर्देशक आमिर खान की यूनिट ने बिना इजाजत चांदनी चौक की सड़क पर भगवान शिव के स्वरूप में बने एक कलाकार से एक रिक्शा खिंचवा दी। पीछे बैठी थी बुर्काधारी कलाकार। पीके नामक फिल्म की शूटिंग के दौरान भगवान शिव के वेश में एक शख्स को रिक्शा चलाते हुए दिखाने पर फिल्म के सहायक निर्देशक अयूब हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के समय आमिर खान और फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी दिल्ली में नहीं थे। धार्मिक उन्माद भड़के इससे पहले भाजपा के एक नेता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने भी मौके की नजाकत को समझते हुए व रामलीला के दिनों में इस प्रकार की घटना के अंदेशों के चलते त्वरित कार्रवाई की और आमिर खान की यूनिट के अस्सिटेंट डायरेक्टर व तीनों कलाकारों को हिरासत में ले लिया। बाद में तीनों कलाकारों को तो छोड़ दिया लेकिन अस्सिटेंट डायरेक्टर को बिना इजाजत के इस प्रकार के कृत्य करने के आरोप में हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार अभिनेता आमिर खान की होम प्रोडक्शन फिल्म `पीके' की शूटिंग चांदनी चौक इलाके में होनी थी, लेकिन इजाजत नहीं होने के कारण अभिनेता आमिर खान दिल्ली में नहीं थे, उनकी अनुपस्थिति में अस्सिटेंट डायरेक्टर अयूब हसन ने इस फिल्म के इस सीन को शूट करने की कोशिश की, इसी दौरान भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पहले तो ऐसा लगा कि शायद रामलीला के कलाकार हों, लेकिन भगवान शिव के स्वरूप में सार्वजनिक रूप से रिक्शा चलाना धार्मिक भावनाओं के खिलाफ लगा, तभी 100 नम्बर पर फोन किया गया और थाना कोतवाली में धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने व बिना इजाजत फिल्म की शूटिंग करने का मामला दर्ज किया गया। `पीके' फिल्म में अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, अरशद वारसी व शाहिद कपूर भी भूमिका निभा रहे हैं। मुझे इस बात का दुख है कि आमिर खान, राजकुमार हिरानी जैसे दिग्गज समझदार धार्मिक लोग इस किस्से से जुड़े हैं। आखिर सीन लिखने, शूट करने से पहले किसी ने नहीं सोचा कि इस प्रकार की शूट से धार्मिक उन्माद पैदा हो सकता है? क्या सोच कर इन्होंने चांदनी चौक जैसे संवेदनशील इलाके में यह शूटिंग की? वैसे भी पूरा देश इस समय सांप्रदायिक दंगों व तनाव से गुजर रहा है। एक छोटी-सी चिंगारी भयानक आग को सुलगा सकती है। पुलिस ने समय रहते ठोस कार्रवाई करके बड़ी घटना होने से दिल्ली को बचा लिया पर इससे उन लोगों का कसूर कम नहीं होता जो सस्ती लोकप्रियता की खातिर धर्म का भी इस्तेमाल करने से परहेज नहीं करते। मुझे आखिर खान से इसलिए भी ज्यादा निराशा हुई क्योंकि वह एक अच्छे, सच्चे देशभक्त कलाकार हैं, समझ नहीं आया कि उन्होंने ऐसी गलती कैसे की?
-अनिल नरेन्द्र


No comments:

Post a Comment