Saturday, 3 May 2014

नरेन्द्र मोदी 19 मई को पीएम की शपथ लेंगे ः नितिन गडकरी

भारतीय जनता पार्टी यह मानकर चल रही है कि उसकी सरकार बनना तय है। भाजपा के नेताओं ने प्रधानमंत्री  पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की शपथ ग्रहण की तिथि भी 19 मई तय कर दी है। कम से कम भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी तो यही दावा कर रहे हैं। नितिन गडकरी ने दावा किया कि पार्टी को 275 से अधिक सीटें मिलेंगी। स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने पर भी बैकअप प्लान बना लिया गया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पहले सहयोगियों से भी सम्पर्प बनाया जा रहा है। नरेन्द्र मोदी से लेकर नितिन गडकरी तक अपने भाषणों में कहने लगे हैं कि एनडीए सरकार बनाने जा रही है। गडकरी ने तो यहां तक कह दिया कि मोदी 19 मई को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। सातवें चरण के मतदान के बाद भाजपा के दिग्गज नेता नए सहयोगियों के लिए अभियान चलाने जा रहे हैं। बेशक चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस और नवीन पटनायक जैसे क्षत्रपों से भाजपा और मोदी की तनातनी रही है, लेकिन पार्टी के दिग्गज मानकर चल रहे हैं कि बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में यह बाहर से राजग का समर्थन करेंगे। आखिर राजनीति में न तो कोई स्थायी दोस्त होता है, न स्थायी दुश्मन, स्थायी होता है तो वह निजी स्वार्थ और राजनीतिक लाभ। भाजपा को तमिलनाडु में एआईडीएमके की सुश्री जयललिता का भी भरोसा है। डीएमके से चुनाव बाद भी दूरी रहेगी क्योंकि चुनाव के दौरान डीएमके के ए. राजा और कनिमोझी पर जमकर निशाना साधा गया है। 2जी स्पैक्ट्रम सहित तमाम घोटालों पर मोदी पानी पी-पीकर कोसते रहे हैं। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि जयललिता ने बेशक चुनाव के दौरान तल्खी बनाए रखी है लेकिन वह मोदी के संबंधों का ख्याल रखते हुए राजग का समर्थन करेंगी। बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक से भी भाजपा के नेता सम्पर्प में हैं। वहां लोकसभा के साथ ही विधानसभा का चुनाव था। इस दौरान मोदी की जनसभाएं हुईं। लेकिन मोदी सीधे नवीन पर निशाना साधने से  बचते रहे। चुनाव के बाद नवीन पटनायक को राजग के लिए संकटमोचक भाजपा रणनीतिकार मान रहे हैं। हालांकि बातचीत में नेता मान रहे हैं कि भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी और बाहर से सहयोग लेने की जरूरत नहीं होगी। इसी वजह से मोदी समेत अभी भाजपा के अधिकतर नेता अपनी चुनावी सभाओं में अति उत्साही और विश्वास से लबरेज दिखाई दे रहे हैं। मोदी ने एक जनसभा में कहा कि अभी तक के मतदाताओं ने भाजपा की सरकार बना दी है। अब आगे के चरणों में होने वाले चुनाव के मतदाता भाजपा को और मजबूत सरकार बनाने में मदद करें। बिहार की एक जनसभा में सुशील कुमार मोदी ने तो यहां तक कह दिया कि ब्रह्मा भी मोदी को पीएम बनाने से नहीं रोक सकते। चुनाव के परिणामों के बारे में किसी भी प्रकार की भविष्यवाणी खतरे से खाली नहीं होती। हमने सर्वेक्षणों का हाल भी देखा है। उम्मीद करना एक बात है और दावे से कहकर शपथ ग्रहण की तिथि की घोषणा तक कर देना और बात है। उम्मीद की जाती है कि नितिन गडकरी की बात सही हो। देश को एक मजबूत सरकार चाहिए जो स्थायित्व प्रदान कर सके। इस मापदंड में इस समय मोदी से बेहतर कोई नहीं दिखता। मोदी नहीं तो और कौन? पर इस प्रकार की भविष्यवाणी करना खतरे से खाली नहीं है।
-अनिल नरेन्द्र


No comments:

Post a Comment