राजधानी दिल्ली में सर्दी
ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। सोमवार को न केवल न्यूनतम तापमान पिछले पांच वर्षों
के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया बल्कि राजधानी में कोल्ड-डे (सर्द दिन) की
शुरुआत हो गई। राजधानी में सोमवार को शिमला के मुकाबले ज्यादा ठंड थी। दिल्ली में पारा
4.2 डिग्री था जबकि शिमला में 6.2 रहा। कभी किसी
ने सोचा भी न था कि पहाड़ों से ज्यादा ठंड मैदानों में होगी। घने कोहरे से दिल्ली का
यातायात प्रभावित हुआ है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब 20 उड़ानें रद्द हो गईं और 50 ट्रेनें 12 से 18 घंटे तक लेट हुईं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में
लगातार बर्पबारी हो रही है। पहलगांव में पारा माइनस 3.6 डिग्री
सेल्सियस पर है। हिमाचल के काल्पा में पारा माइनस 0.1 डिग्री
सेल्सियस पर है। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 21
लोगों की ठंड से मौत हो गई है। वाराणसी, मेरठ,
इलाहाबाद, गोरखपुर में रात का तापमान शून्य तक
पहुंच गया है। प्रतापगढ़ जिले में सबसे कम तापमान 2.2 डिग्री
सेल्सियस रिकार्ड किया गया। राजधानी में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने बुधवार को अपना पिछला
रिकार्ड तोड़ दिया। मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में क्रमश
एक-एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और कोहरा छाया रहा।
इस कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेस-वे पर अब तक की सबसे बड़ी
दुर्घटना घटी। एक्सप्रेस-वे पर एक साथ 70 से अधिक वाहनों के टकराने से यह अब तक का सबसे बड़ा हादसा बन गया। अब से पहले
कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर पिछले साल 22 और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चार साल पहले 25 वाहन टकरा चुके हैं। बुधवार को
हादसे में सबसे अधिक लोग घायल हुए और मौत भी हुई। हादसों के लिए कोहरे के साथ चालकों
की लापरवाही भी जिम्मेदार रही। विजिबिलिटी 30 से 50 मीटर तक थी, लेकिन कई लोग 100 से
ज्यादा की स्पीड पर चल रहे थे। बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे जीरो
प्वाइंट से 34 किलोमीटर दूर जेवर टोल के पास एक के बाद एक
70 वाहन भिड़ गए। हादसे में भेल के महाप्रबंधक व उपमहाप्रबंधक की मौत
हो गई। कई विदेशी पर्यटकों समेत 22 लोग घायल हो गए। आरोप है कि
पुलिसकर्मियों ने वसूली के लिए ट्रक को रुकने का इशारा किया था, जिसके बाद ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए और घने कोहरे में वाहन भिड़ते ही
चले गए। एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत में कड़ाके की ठंड से
कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। एनसीआर में हिंडन का पारा तो 2.3 डिग्री तक आ गया लेकिन दिन की सर्दी में अभी कमी नहीं आई और अब रात की सर्दी
बढ़ने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने कर दी है। अगले तीन दिन में न्यूनतम तापमान दो से
तीन डिग्री और गिरेगा।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment