Friday, 26 December 2014

डेरे के मैसेंजर ऑफ गॉड फिल्म पर छिड़ा विवाद

सिरसा के विवादास्पद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। अगले महीने रिलीज होने वाली उन पर बनी फिल्म पर अनेक सिख संगठनों ने पाबंदी की मांग की है। 16 जनवरी 2015 को रिलीज होने वाली मैसेंजर ऑफ गॉड को लेकर सिखों की कुछ जत्थेबंदियों ने ऐलान किया है कि वह फिल्म को पंजाब में चलने नहीं देंगे। ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फैडरेशन के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने अमृतसर में प्रेस कांफ्रेंस कर पूछा कि फिल्म बनाने के लिए बाबे ने कहां से पैसा लिया? इसके अलावा अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि सैंसर बोर्ड इस फिल्म को देशभर में वैन करे, क्योंकि इसमें गुरुबाणी को ठेस पहुंचाई गई है। राम रहीम सिखों को चिढ़ा रहे हैं। मान ने कहा कि इसके पीछे आरएसएस भी है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इनके डेरे पर आए थे। हालांकि दमदमी टकसाल के मुखिया हरनाम सिंह घुमान ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। सिरसा डेरे के प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम की फिल्म में संत ने हीरो की भूमिका खुद ही निभाई है। 60 दिन में बनी इस फिल्म में गाने भी राम रहीम ने गाए हैं। संत ने अपने सिरसा डेरे के अलावा पालमपुर में भी शूटिंग की है। अकाली दल ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। फिल्म के बारे में पूछे गए सवाल पर शिक्षा मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि अभी इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकते जब तक वह फिल्म मार्केट में नहीं आती। अकाल तख्त के  प्रमुख गुरबचन सिंह ने कहा कि डेरा प्रमुख पर हत्या और बलात्कार का आरोप है और उनकी फिल्म से लोग गुमराह हो सकते हैं। पंजाब सरकार से फिल्म पर रोक लगाने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म सिख, हिन्दू और मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं को आहत करेगी। करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने भी केंद्र और राज्य सरकार से फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने को कहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अकाल तख्त ने लोगों से डेरा प्रमुख के धार्मिक समागमों में नहीं जाने को कहा था और सिख संगठनों का कर्तव्य है कि इस फिल्म को रिलीज न होने दिया जाए। अकाल तख्त ने सिरसा स्थित डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम द्वारा कथित तौर पर सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह का रूप रखे जाने पर भी आपत्ति जताई थी जिसके बाद पंजाब में सिखों और डेरा समर्थकों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी। इस फिल्म से एक बार फिर अकालियों और डेरा समर्थकों में तनाव बढ़ेगा और खूनखराबा होगा। दोनों केंद्र और राज्य सरकारों के लिए यह चुनौती होगी कि फिल्म रिलीज होने से पहले और  बाद में कानून व्यवस्था न बिगड़े। इस फिल्म के हीरो, निर्देशक और संगीतकार गुरमीत राम रहीम खुद ही हैं। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर आ चुका है। डेरा अनुयायियों का दावा है कि देश-विदेश में उनके पांच करोड़ समर्थक हैं। हरियाणा में उनके 25 लाख अनुयायी हैं।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment