आस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज
फिल ह्यूज की एक बाउंसर लगने से हुई मौत से अभी किकेट जगत उबरा भी नहीं था कि इस्राइल
किकेट टीम के पूर्व उपकप्तान और अंतर्राष्ट्रीय अंपायर हिलेल ऑस्कर की एक मैच के दौरान
सीने में गेंद लगने से हुई मौत से सारा किकेट जगत सदमे में है। इस हादसे के बाद किकेट
के खिलाड़ियों, अंपायरों व पशंसकों में एक तरफ इनकी
सुरक्षा और दूसरी तरफ बाउंसरों पर पतिबंध लगाने पर बहस तेज हो गई है। भारतीय मूल के
55 वषीय ऑस्कर इस्राइल के तटीय शहर एशदोद में आयोजित एक स्थानीय मैच
में अंपायरिंग कर रहे थे। इसी दौरान बल्लेबाज ने तेज गेंदबाज की बॉल पर एक तेज शॉट
लगाया। बॉल सीधी नॉनस्ट्राइकर पर लगे स्टंप से टकराकर अंपायरिंग कर रहे ऑस्कर के सीने
से टकराई। ऑस्कर जमीन पर गिर पड़े और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। ऑस्कर को हॉस्पिटल ले जाया
गया लेकिन शनिवार को उनकी मौत हो गई। इससे खिलाड़ियों व अंपायरों की सुरक्षा पर बहस
नए सिरे से छिड़ गई है। जहां तक बाउंसर वालों पर पतिबंध लगाने का सवाल है अधिकतर खिलाड़ियों
का मानना है कि ऐसा कोई पतिबंध नहीं लगना चाहिए। इससे किकेट नीरस हो जाएगा। दक्षिण
अफीका के दिग्गज तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने किकेट के आला अधिकारियों से बाउंसर पर
पतिबंध नहीं लगाने की अपील की है। अब दक्षिण अफीका के गेंदबाज कोच की भूमिका निभा रहे
डोनाल्ड ने एक समाचार पत्र से कहा कि यह घटना असाधारण थी और इससे किकेट अधिकारियों
को कोई कडा कदम नहीं उठाना चाहिए। एलन डोनाल्ड ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि फिल ह्यूज की दिल दहलाने वाली घटना से खेलों
के आला अधिकारी यह नहीं सोचने लगेंगे कि खेल को सुरक्षित बनाने का एक मात्र तरीका बाउंसर
को पतिबंधित करना है। उन्होंने कहा कि यदि बाउंसर को खेल से हटा दिया जाता है तो
(गेंद और बल्ले के बीच) कोई मुकाबला नहीं रह जाएगा।
तेज गेंदबाज अपने बाउंसर का उपयोग बल्लेबाज को डराने के लिए करता है। वह इससे बल्लेबाज
को संदेश भेजता है और उसे सोचने के लिए मजबूर करता है। इससे उसके कौशल की परीक्षा लेता
है। आस्ट्रेलिया के पूर्व किकेट दिग्गज ज्यॉफ लॉसन का मानना है कि किकेट में फिर से
आकमकता लौट आएगी हालांकि उन्होंने फिल ह्यूज के निधन के बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की शारजाह टेस्ट के
दूसरे दिन बाउंसर न फेकने वाले निर्णय की सराहना की। उधर आस्ट्रेलिया किकेट कप्तान
माइकल क्लार्क ने 22 वषीय गेंदबाज सीन एबट का पूरा समर्थन किया
है। एबट की ही बाउसंर बॉल पर फिल ह्यूज की मौत हुई थी। तब से एबट सदमे में हैं और उनकी
काउंसलिंग की जा रही है। क्लार्क के मुताबिक कोई भी एबट को दोषी नहीं मानता और पूरी
आस्ट्रेलिया टीम उसके साथ है और मैदान में दोबारा लौटने के लिए हम उसका पूरा समर्थन
करेंगे। इस एक हादसे ने एबट की पूरी जिंदगी को हिलाकर रख दिया है। बस यह एक हादसा ही
था और इस पूरे हादसे के लिए एबट जिम्मेदार नहीं हैं।
-अनिल नरेंद्र
No comments:
Post a Comment