Thursday 30 July 2015

राबर्ट वाड्रा मुद्दे पर भाजपा-कांग्रेस में तल्खी बढ़ेगी

आपसी तनातनी से ठप लोकसभा में कांग्रेस के उग्र व्यवहार को देखते हुए भाजपा ने कांग्रेस की दुखती रग पर हमला बोल दिया। बृहस्पतिवार को सत्ता पक्ष ने जवाबी हमले के लिए सोनिया गांधी के दामाद और पियंका के पति राबर्ट वाड्रा का मुद्दा उछाल दिया। पहले लोकसभा और फिर कमबद्ध रूप से एक के बाद एक कई राज्यों में अपनी जमीन खो चुकी कांग्रेस और उसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी उसकी तलाश में आकामकता की कोशिशों पर सत्ता पक्ष ने उस पर ऐसी जगह हमला बोला जो उसको बैकफुट पर लाने में फायदेमंद रहा। चार दिन से संसद की कार्रवाई रोके कांगेस की तरफ से जब नो डिस्कशन विदाउट रेजिगनेशन का नारा दिया गया तो जवाब में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कथित भ्रष्टाचार के पिटारे खुलने लगे। संसद के भीतर और बाहर भाजपा सांसदों ने वाड्रा की कारगुजारियों के प्लेकार्ड दिखाकर सोनिया-राहुल गांधी के परिवार को घेरा। पिछले कई दिनों से यह खबरें आ रही हैं कि हरियाणा सरकार व राजस्थान सरकार ने राबर्ट वाड्रा द्वारा कथित भूमि घोटालों की जांच तेज कर दी है। इन खबरों से परेशान राबर्ट वाड्रा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पाटी (भाजपा) सरकार विभाजनकारी राजनीतिक हथकंडे अपना रही है। राबर्ट वाड्रा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखाः संसद की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही क्षुद्र राजनीतिक मतभेद भी दिखने लगते हैः भाजपा सरकार विभाजनकारी राजनीतिक हथकंडे अपना रही है। संसद का सत्र शुरू हो गया है और उनके संकीर्ण विभाजनकारी राजनीतिक हथकंडे भी। भारत की जनता मूर्ख नहीं है। तथाकथित नेताओं को भारत का नेतृत्व करते हुए देखकर दुख हो रहा है। राबर्ट वाड्रा ने अपने विवादित भूमि सौदे पर चर्चा की कोशिश को ध्यान भटकाने का सतही पयास बताया। उन्होंने कहा कि जब विपक्ष व्यापमं घोटाले पर चर्चा कराना चाहता है तब सरकार भूमि सौदे की आड़ लेने की कोशिश कर रही है। भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने वाड्रा के खिलाफ अवमानना का नोटिस दिया। शोर शराबे में ही उन्होंने कहा कि वाड्रा ने संसद और सांसदों की अवमानना की है। एक दूसरे सदस्य पह्लाद जोशी ने थोड़ी और तीखी टिप्पणी करते हुए सास-दामाद तक की बात कह डाली और मांग की कि यह विशेषाधिकार समिति को भेजा जाए ताकि वाड्रा पर कार्रवाई हो सके। वाड्रा के मुद्दे ने सोनिया गांधी को भड़का दिया। सास-दामाद जैसे शब्द सुनते ही वह अपनी सीट से खड़ी हो गईं। पास बैठे खड़गे ने उठकर बेल में जाकर विरोध जताया। राबर्ट वाड्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन पस्ताव के साथ-साथ गांधी परिवार के लिए एसिड टेस्ट साबित हो सकता है। संसद की विशेषाधिकार समिति के भाजपा सांसदों ने गांधी परिवार के दामाद को बुलाने की उम्मीद में उनसे तीखे सवाल-जवाब करने की पूरी तैयारी कर ली है। कमेटी में 15 सदस्य हैं जिसमें सात भाजपा और दो  एनडीए सहयोगियें में से हैं। कमेटी में एक मात्र कांग्रेस सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। सत्तारूढ़ पाटी के सांसद दावा करते हैं कि उन पर इस बात को लेकर दबाव है कि वाड्रा को सजा दें। वे बताते हैं कि कमेटी निश्चित तौर पर वाड्रा को बुलाएगी और उनके फेसबुक पोस्ट के बारे में गहन पूछताछ करेगी। विशेषाधिकार समिति में वाड्रा को बुलाया गया तो निश्चित रूप से भाजपा-कांग्रेस की फेस-आफ राजनीति बढ़ेगी।

-अनिल नरेंद्र

No comments:

Post a Comment