Wednesday, 23 December 2015

वाड्रा के बाद अब हुड्डा का नम्बर है

कांग्रेसी नेताओं को घेरने की रणनीति आगे बढ़ती दिख रही है। अब लगता है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बारी है। पंचकुला में औद्योगिक प्लॉट आवंटन घोटाले में हरियाणा विजिलेंस ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत तीन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हुड्डा पर 14 चहेतों और रिश्तेदारों को नियमों की अनदेखी कर प्लॉट आवंटित करने का आरोप है। यह कार्रवाई विजिलेंस की जांच कर रहे एडवोकेट बलदेव राज महाजन की सिफारिश पर हुई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश भी कर दी है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के हालांकि एक सीनियर अफसर ने बताया कि प्राथमिकी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम नहीं है। लेकिन 13 लाभार्थियों के अलावा नागल प्राधिकरण के तत्कालीन मुख्य वित्त अधिकारी एससी कंसल और अफसर बीबी तनेजा के नाम हैं। खट्टर ने कहा कि प्लॉट आवंटन मामले में कानून अपना काम करेगा और अपने अनुसार कार्रवाई करेगा। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसे राजनीतिक द्वेष से की गई कार्रवाई बताया। आरोपियों पर पद का दुरुपयोग करने, धोखाधड़ी, जालसाजी, कम मूल्यों से  प्लॉटों का आवंटन समेत 11 आरोप हैं। हुड्डा के साथ-साथ सभी के खिलाफ आठ धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। विधानसभा में विपक्षी दल इनेलो ने भारी विरोध किया था। भाजपा ने सत्ता में आते ही जांच विजिलेंस को सौंप दी। लंबी जांच के बाद विजिलेंस ने इसमें काफी अनियमितताएं पाईं। इसके बाद रिपोर्ट एजी को सौंप दी थी, उन्होंने रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की है। वर्ष 2011 में हुड्डा सरकार ने पंचकुला में औद्योगिक प्लॉट आवंटन के आवेदन मांगे थे। इसके लिए 582 लोगों ने आवेदन किए थे। विजिलेंस की जांच के अनुसार तत्कालीन उपाधीक्षक, हुडा बीपी तनेजा के नियमानुसार पात्र आवेदकों के नाम फाइनल नहीं किए। इसकी जगह 13 लोगों की लिस्ट दी और अपने अधीनस्थ काम करने वाले कर्मचारियों से इन नामों को फाइनल करने के लिए कहा। जांच में आवेदन में भी गड़बड़ी पाई गई। एजी बलदेव राज महाजन ने कहा कि प्लॉट आवंटन के लिए नई नीति की मंजूरी चेयरमैन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी। इसी से हुड्डा ने अपने करीबियों को प्लॉट बांटे। यही उनके खिलाफ एफआईआर का सबसे बड़ा आधार है। बता दें कि हरियाणा सरकार सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोपों की जांच पहले से ही कर रही है। वाड्रा की लैंड डील के बाद प्लॉट अलॉटमेंट के आरोप में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरने की तैयारी है। बेशक हरियाणा सरकार कानून अनुसार काम कर रही है पर कांग्रेसियों का तो यही कहना है कि यह राजनीति से प्रेरित बदले की कार्रवाई है।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment