बढ़ते प्रदूषण से परेशान
दिल्लीवासियों के लिए एक नई समस्या आ टपकी है। पहाड़ों पर जारी बर्पबारी का सीधा असर
दिल्ली पर पड़ रहा है। तेज हवाओं के साथ ही पारे में आई रिकार्ड गिरावट ने अचानक शनिवार
को नया रुख अख्तियार कर लिया। आलम यह है कि स्कूली बच्चों से लेकर ऑफिस जाने वालों
तक सभी लोग सर्दी से ठिठुर रहे हैं। शनिवार का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। मौसम
विभाग के अनुसार दिल्ली का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री लुढ़क कर 11 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। वहीं अधिकतम तापमान भी
22 डिग्री से घटकर 18 डिग्री सेल्सियस रह गया।
मौसम विभाग के मुताबिक सुबह घने कोहरे के साथ होगी, वहीं सप्ताह
के अंत तक न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। मौसम विज्ञानी
डीपी यादव ने बताया कि पहाड़ों पर बर्पबारी की वजह से आर्द्रता और शीत लहरों का असर
भी ठंड का प्रकोप बढ़ाएगा। 20 दिसम्बर के बाद ठंड और बढ़ेगी।
एक तो ठंड और ठंडी हवाओं ने दिल्लीवासियों को परेशान कर रखा है, रही-सही कसर इस कोहरे ने निकाल दी है। कई इलाकों में
सुबह दृश्यता का स्तर 300 से 600 मीटर के
बीच दर्ज किया गया। रफ्तार और धुंध के चलते शुक्रवार रात 15 मिनट
में दो कार दुर्घटनाएं हो गईं। इनमें छह वाहन आपस में भिड़ गए। राष्ट्रपति भवन के पास
शुक्रवार रात एक के बाद एक पांच कारें व दो मोटर साइकिल आपस में भिड़ गईं। दुर्घटना
में दिल्ली पुलिस का
एक एएसआई और दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात करीब पौने बारह
बजे रेल भवन के पास राजपथ से रफी मार्ग की ओर होंडा सिटी कार जा रही थी। तेज गति के
कारण कार चालक ने रफी मार्ग रेड लाइट पर एसएक्स-4 कार को टक्कर
मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि होंडा सिटी उछलकर फुटपाथ पर चढ़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों
ने तुरन्त पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पीसीआर वैन के पुलिसकर्मी पहुंचे।
पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि रफी मार्ग की तरफ से रेल भवन की तरफ जा रही
एक ऑडी दुर्घटनाग्रस्त एसएक्स-4 से बचने के प्रयास में अनियंत्रित
होकर पीसीआर वैन से टकरा गई। इसके बाद भी वहीं नहीं रुकी और मारुति जैन और ऑल्टो को
टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। इस दौरान ऑडी की चपेट में दो मोटर साइकिल भी आ गईं। हादसे
में पीसीआर वैन में मौजूद एएसआई जख्मी हो गए। ऑडी में बैठी दो महिलाओं व दो अन्य लोगों
को भी चोटें लगीं। ऑल्टो चालक रेहान के मुताबिक दुर्घटना के बाद ऑडी कार का एयर बैग
खुल गया। इससे चालक को चोट नहीं आई और वह वाहन छोड़कर फरार होने में सफल हो गया। ऑडी
की रफ्तार इतनी तेज थी कि ऑल्टो चालक रेहान ने कहा कि मुझे समझ नहीं आया कि अचानक यह
कार कहां से आ गई। वाहन चालकों को देर रात खास ध्यान रखना होगा। स्पीड पर काबू होना
चाहिए क्योंकि विजिबिलिटी बहुत कम होगी।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment