पाकिस्तान
अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप
मचा हुआ है। पहली बार सार्वजनिक रूप से पाक में चुनी हुई नवाज शरीफ सरकार और पाकिस्तान
की असल हुकमरान पाक सेना के बीच फूट पड़ गई है। अगर पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार
डॉन की रिपोर्ट को सही माना जाए तो पाकिस्तान की नवाज शरीफ सरकार ने पहली बार सैन्य
नेतृत्व को सख्त चेतावनी दी है कि विश्व समुदाय में यदि अलग-थलग पड़ना नहीं चाहते हैं तो आतंकियों
के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी। सरकार ने आतंकियों पर कार्रवाई में पाक सेना और आईएसआई द्वारा कोई दखलंदाजी
न करने के साथ पठानकोट हमले की जांच व 2008 के मुंबई हमले की
ट्रायल करने के निर्देश भी दिए हैं। डॉन के मुताबिक बीते दिनों पंजाब प्रांत के सीएम
शाहबाज शरीफ (नवाज के भाई) और अख्तर के
बीच जोरदार बहस हुई थी। सोमवार को हुई ऑल पार्टी मीटिंग के बारे में हालांकि कुछ बताया
नहीं गया है लेकिन इसमें दो चरणों के एक्शन प्लान पर कार्रवाई के लिए सहमति जताई जा
चुकी है। पहले चरण के एक्शन प्लान में आईएसआई के डीजी रिजवान अख्तर और राष्ट्रीय सुरक्षा
सलाहकार (एनएसए) नसीब जांजुआ चारों पाकिस्तानी
प्रोविंस का दौरा कर प्रोविन्शियल समितियों व आईएसआई के सेक्टर कमांडरों से मिलेंगे।
इस एक्शन प्लान का मकसद यह संदेश देना होगा कि सैन्य अगुआई में चलने वाली खुफिया एजेंसियां
आतंकी गुटों पर कार्रवाई में कोई दखलंदाजी नहीं करेंगी। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी
के एक वरिष्ठ नेता ने बृस्पतिवार को पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की आतंकियों को खुली
छूट देने के लिए कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि शरीफ के इस रवैये की वजह से ही उड़ी
हमले के बाद देश अलग-थलग पड़ गया है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी
के नेता एजाज ने संसद के संयुक्त सत्र के दौरान कहा कि पाकिस्तान का अलग-थलग पड़ना नवाज शरीफ की निजी असफलता है। बीबीसी उर्दू ने खुलासा किया है कि
पाकिस्तान में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के एक सांसद और
विदेशी मामलों की स्थायी समिति के सदस्य राणा मो. अफजल ने हाफिज
सईद समेत सभी नॉन स्टेट एक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि
हाफिज सईद पाकिस्तान में कौन-से अंडे देता है जो हमने उसे पाल
रखा है। नॉन स्टेट एक्टर्स उन कुख्यात
लोगों के लिए इस्तेमाल शब्द है जो सत्ता में न रहते हुए भी देश
में अपनी समानांतर सरकार चलाते हैं। बीबीसी उर्दू की खबर ने भी डॉन की उस खबर पर मुहर
लगाई जिसमें पाकिस्तान के अलग-थलग पड़ने का डर बताया गया है।
संसद की विदेश मामलों की समिति की बैठक में सांसद राणा मोहम्मद अफजल ने हाफिज सईद का
नाम लेकर कहा कि हाफिज सईद कौन से अंडे देता है? उन्होंने आगे
कहा कि पाकिस्तान की विदेश नीति का हाल यह है कि आज तक हाफिज सईद को खत्म नहीं कर सके
हैं। राणा ने कहा कि भारत ने हाफिज को लेकर दुनिया में पाक की ऐसी छवि बना दी है कि
जब भी कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान दुनिया को अपना रुख बताता है तभी वहां के अधिकारी
कहते हैं कि हाफिज की वजह से दोनों के संबंध खराब हैं। गिलगित बाल्टिस्तान के एक प्रतिष्ठित
नेता का कहना है कि कश्मीर पाकिस्तानी सेना के लिए पैसा कमाने की मशीन है, जो घाटी में यथास्थिति कायम रखना चाहती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो
गिलगित में चोर हैं वे जम्मू-कश्मीर में दोस्त नहीं हो सकते हैं।
नवाज शरीफ सरकार ने पाक सैन्य नेतृत्व को स्पष्ट, सुनियोजित और
अभूतपूर्व चेतावनी दी है और प्रतिबंधित आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई समेत कई प्रमुख
मुद्दों पर सहमति बनाने की मांग की है।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment