फिल्म एक्टर सलमान खान की मैं बहुत इज्जत करता हूं।
वह न केवल हिट फिल्में ही बनाते हैं बल्कि उनकी फिल्में लीक से हटकर एक सकारात्मक संदेश
देने वाली होती हैं। पर मुझे दुख से कहना पड़ता है कि वह समय-समय पर ऐसा बयान पता नहीं क्यों दे देते
हैं जिससे विवाद खड़ा हो जाए? पहले वो बयान देते हैं बाद में
उनके पिता सलीम खान सफाई देने पर मजबूर हो जाते हैं। अब उनके ताजा बयान को ही ले लीजिए।
बॉलीवुड में भारत में पाकिस्तानी कलाकारों का बायकाट और बैन चल रहा है। इंडियन मोशन
पिक्चर्स प्रोड्यूसर संघ ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तानी
कलाकार भारत छोड़ रहे हैं। बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के खिलाफ सलमान
खान खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा कि पाक कलाकारों पर बैन सही नहीं है क्योंकि
वे आतंकवादी नहीं हैं और भारत में वीजा लेकर ही आए हैं। सलमान ने कहा कि कला और आतंकवाद
को जोड़ना नहीं चाहिए। सलमान ने यह बयान देकर अपने को बिना वजह विवादों में घसीट लिया
है। पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करने पर सलमान खान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना
(एमएनएस) के निशाने पर आ गए हैं। सलमान को आड़े
हाथों लेते हुए एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने उन्हें सलाह दी कि वह सिर्प अपनी फिल्म
की शूटिंग के दौरान ही अपना मुंह खोलें। मुंबई में शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में
राज ठाकरे ने सलमान को चेतावनी दी कि अगर वह अपने स्टैंड पर कायम रहते हैं तो उनकी
आने वाली फिल्में बैन कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि वो मूर्ख (सलमान) कुछ भी बकबक करता रहता है। पिछली मर्तबा उसने
कुछ इसी तरह का बयान याकूब मेमन को लेकर दिया था। उसे अपना मुंह सिर्प अपनी फिल्मों
की शूटिंग के दौरान ही खोलना चाहिए। आखिर हमें भारत में इन पाक कलाकारों की जरूरत क्या
है? कौन जानता है कि वह मुखबिर भी हो सकते हैं। डेविड हेडली के
साथ क्या हुआ? वह वीजा लेकर आया और बाद में पता चला कि वह आतंकियों
के लिए टोह ले रहा था। सलमान पर हमला जारी रखते हुए राज ठाकरे ने कहा कि उनके जैसे
लोगों को सिर्प अपना बिजनेस दिखता है। पाकिस्तानी कलाकार भारत में पैसे कमाते हैं और
पाकिस्तान में टैक्स अदा करते हैं। जिस रुपए का इस्तेमाल आतंकियों की फंडिंग में होता
है और आतंकी भारत के निर्दोष लोगों की हत्या करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सलमान
ने शहीदों के लिए तो कभी ट्वीट नहीं किया। सलमान को पाकिस्तान में जाकर काम करना चाहिए।
चाहे पाकिस्तानी फिल्मी कलाकार हों चाहे पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी हों ये भारत के
कभी भी हमदर्द नहीं हो सकते। फवाद खान ने पाकिस्तान पहुंचकर यह साफ कर दिया है। उन्होंने
कहा कि मेरे लिए देश पहले आता है और भारतीयों का दिल बहुत छोटा है। उधर इमरान खान नरेंद्र
मोदी को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं। हम पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थकों से पूछना
चाहते हैं कि क्या पाकिस्तान ने कभी भी लता मंगेशकर व अमिताभ बच्चन को पाकिस्तान आने
का न्यौता दिया है? अनुपम खेर को तो पाकिस्तान कराची का वीजा
तक नहीं देता। अब तो पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर भी बैन लगाने की बात हो रही है। यह समय आतंकवाद और
आतंकवाद के समर्थक पाकिस्तान को अलग-थलग करने का है। फिजूल के
विवादों में पड़ने का नहीं फवाद खान ने तो उड़ी हमले की निन्दा करने तक से इंकार कर
दिया था। एक अदनान सामी भी हैं जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का खुलकर समर्थन किया है।
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को बढ़ावा देता है।
No comments:
Post a Comment