Wednesday, 12 October 2016

भारतीय फिल्मों और पाकिस्तानी कलाकारों पर तनाव का असर

उड़ी हमले के बाद से हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। दोनों देशों की फिल्मों पर भी अब इसका असर देखने को मिल रहा है। जहां भारतीय फिल्म निर्माताओं की एक संस्था इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन (इम्पा) ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने का फैसला किया है, वहीं पाकिस्तान में सिनेमाघरों के मालिकों ने जब तक दोनों देशों के बीच तनाव है तब तक बॉलीवुड की कोई फिल्म न दिखाने का फैसला किया है। हालांकि ये कोई अप्रत्याशित फैसले नहीं हैं। लेकिन इन फैसलों के चलते जहां बॉलीवुड में कुछ फिल्मों की रिलीज और उनके प्रोडक्शन पर तलवार लटक सकती है, वहीं पहले से ही घाटे में चल रहे पाकिस्तानी सिनेमाघरों की हालत और भी खराब हो सकती है। भारतीय फिल्म उद्योग एक्सपर्टों का मानना है कि पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों पर बैन से वहां की फिल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। जानकारों की मानें तो पाक फिल्म इंडस्ट्री में 70 प्रतिशत बिजनेस बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों का है। एक पाकिस्तानी सिनेप्लेक्स के मालिक ने कहाöमैं निराश नहीं करना चाहता हूं लेकिन सच्चाई यही है कि पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान का सिनेमा सिर्प बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों की वजह से ही उभरा है। आगे उन्होंने कहा कि अगर बैन कुछ दिनों का होता तो भी इसे सहन किया जा सकता है लेकिन परमानेंट बैन होने से कई सिनेमा हॉल्स और मल्टीप्लेक्स बंद हो सकते हैं। पाकिस्तान के पॉपुलर फिल्म क्रिटिक्स का कहना है कि पाकिस्तान में भी फिल्में बनती हैं और अच्छी चलती हैं लेकिन पाक सिनेमा इंडस्ट्री को अपने सर्वाइवल करने के लिए साल में कम से कम 50 से 60 फिल्में बनानी होंगी जोकि इस समय यहां की इंडस्ट्री नहीं बना पा रही है। पाक सिनेमा में 70 प्रतिशत बिजनेस बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में ही कर रही हैं। भारतीय फिल्मों को भी इस बैन से नुकसान होगा। भारतीय फिल्म की पाकिस्तान में रिलीज इसलिए फायदेमंद है क्योंकि कुछ बॉलीवुड फिल्में जो ब्लॉकबस्टर होती हैं वे पाकिस्तान में भी 100 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लेती हैं। दूसरी ओर गौरतलब है कि इस समय बॉलीवुड में कई पाकिस्तानी एक्टर्स सक्रिय हैं। इनमें प्रमुख हैंöफवाद खान, माहिरा खान, म्यूजिक डायरेक्टर्स, सिंगर आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान। ये तमाम पाकिस्तानी कलाकार इन दिनों कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स से जुड़े हैं। दरअसल पूरी दुनिया में पाकिस्तान बॉलीवुड फिल्मों के कारोबार के लिहाज से तीसरा सबसे बड़ा देश है। अगर आज बॉलीवुड के तमाम निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को तरजीह दे रहे हैं तो इसके पीछे पाकिस्तान का दर्शक बाजार भी एक बड़ी वजह है। इसलिए शाहरुख खान और करण जौहर इस बैन के खिलाफ हैं क्योंकि उनकी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकार हैं।
-अनिल नरेन्द्र


No comments:

Post a Comment