Wednesday, 26 October 2016

हिन्दुस्तान से करोड़ों की कमाई करते ये पाक कलाकार

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी फिल्म कलाकार और क्रिकेट खिलाड़ी जो बॉलीवुड, स्टेज शो और क्रिकेट के माध्यम से हिन्दुस्तान से लगभग 500 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर ले जाते हैं और हम उन्हें खुद पैसा और सम्मान देते हैं। मजेदार बात यह है कि इनके अपने घर (पाक) में इनको कोई पूछता तक नहीं है पर हम इनके दीवाने हैं। अब जब करण जौहर की फिल्म `ऐ दिल है मुश्किल' पर इतना विवाद हुआ तब जाकर बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को भविष्य में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज का रास्ता साफ हो गया। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस की मध्यस्थता से मनसे प्रमुख राज ठाकरे और प्रोड्यूसर गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट की बैठक हुई। इसमें करण जौहर भी मौजूद थे। प्रोड्यूसर गिल्ड की तीन मांगों को माने जाने के बाद मनसे ने विरोध का फैसला वापस ले लिया। भट्ट ने बताया कि ऐ दिल है मुश्किल फिल्म के शुरू होने से पहले उड़ी और पठानकोट हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही निर्माता सेना राहत कोष में 5-5 करोड़ रुपए भी देंगे। हालांकि सेना ने इस राशि को लेने से इंकार कर दिया है। करण की फिल्म में पाक अभिनेता फवाद खान भी हैं। मनसे पाक कलाकारों वाली फिल्म को दिखाने का विरोध कर रही थी। पाकिस्तानी समाज में सिनेमा, गाने-बजाने आदि को बेहद हिकारत की नजर से देखा जाता है। पिछले कुछ सालों से इस तरह के पाकिस्तानी कलाकारों की कमाई का मुख्य जरिया भी बॉलीवुड बन गया है। बॉलीवुड की फिल्में पाकिस्तान में जितना बिजनेस 15 दिन में करती हैं हिन्दुस्तान में वो सिर्प दो दिन में कर लेती हैं। इन पाकिस्तानी कलाकारों ने कभी भी कल्पना नहीं की होगी कि उन्हें हिन्दुस्तान में इतनी मोटी कमाई होगी। पाकिस्तान में हर साल बॉलीवुड की करीब 50 फिल्में रिलीज होती हैं और औसतन हर फिल्म डेढ़ से दो करोड़ रुपए की कमाई करती है। इस तरह हर साल पाकिस्तान को लगभग 50 करोड़ का नुकसान होगा। यही नहीं, बॉलीवुड की फिल्में पाकिस्तान में रिलीज होती हैं तो वहां की फिल्मों की तुलना में बहुत ज्यादा बिजनेस करती हैं। पाकिस्तान में बॉलीवुड की फिल्में नहीं दिखाई जाने से पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री का बिजनेस 70 प्रतिशत कम हो जाएगा क्योंकि पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में 70 प्रतिशत बिजनेस बॉलीवुड और हॉलीवुड से आता है। कोक स्टूडियो पाकिस्तान के सिंगर आतिफ असलम हिन्दुस्तान में गाकर ज्यादा लोकप्रिय हुआ है। कुछ समय पहले आतिफ असलम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने बेशुमार पैसा तो हिन्दुस्तान में प्रोग्राम देकर कमाया है। आतिफ असलम एक गाने के लिए 15-20 लाख रुपए लेता है। पाकिस्तान में इसी प्रकार के शो के लिए यही आतिफ असलम एक लाख रुपए लेता है। गाने के अलावा आतिफ असलम हिन्दुस्तान में स्टेज शो के करीब 75 लाख रुपए चार्ज करता है। कई बार वह यहां पर अपने आयोजकों से पैसे को लेकर लड़ाई भी कर चुका है। अली जफर भी पाकिस्तान के कोक स्टूडियो की देन है। यह पाकिस्तानी अदाकार गायक जैसे ही पाकिस्तान में थोड़ा-सा मशहूर हुआ इसने पैसे कमाने के मकसद से हिन्दुस्तान की राह पकड़ ली। अली जफर ने बॉलीवुड की फिल्म तेरे बिन लादेन की थी जिसमें उनकी अदाकारी की चर्चा भी हुई थी। अली जफर एक फिल्म के लिए हिन्दुस्तान में 6 करोड़ रुपए तक लेता है और अब तक उन्होंने हॉलीवुड की 10 फिल्मों में काम किया है। पाकिस्तानी कलाकार का नाम लेने पर सबसे पहला नाम फवाद खान का आता है। बॉलीवुड से पहले फवाद ने पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने के लिए बहुत हाथ-पांव मारे और वहां की फिल्मों में मुफ्त में भी काम किया। हिन्दुस्तान में काम मिलते ही इस पाकिस्तानी एक्टर के रंग-ढंग बदल गए। फवाद ने बॉलीवुड की फिल्म खूबसूरत से अपना सफर शुरू किया। जहां फवाद ने पाकिस्तानी फिल्मों में मुफ्त काम किया वहीं हिन्दुस्तान में फवाद खान एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए लेने लग गया। फवाद के अनुसार मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे हिन्दुस्तान में इतना पैसा मिलेगा। अब बात करते हैं नुसरत फतेह अली खान के परिवार के गायक राहत फतेह अली खान की। राहत फतेह अली खान भारत में एक फिल्म में गाने के लिए करीबन 25 लाख रुपए चार्ज करता रहा है। सालाना एक अनुमान के मुताबिक वह हिन्दुस्तान से 60 करोड़ रुपए की कमाई फिल्मों और स्टेज शो के माध्यम से करता है। कुछ समय पहले इसको दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाते हुए कस्टम विभाग ने पकड़ा था। अकेले फिल्मों में ही नहीं ये पाक कलाकार मोटी कमाई कर रहे हैं, क्रिकेट में भी इन पाक कमेंट्री कर मोटी रकम कमाते हैं। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रह चुके रावलपिंडी एक्सप्रेस उर्प शोएब अख्तर अपना ज्यादातर समय भारत में ही गुजारते हैं। शोएब पिछले 2-3 साल से भारत में रहकर क्रिकेट कमेंट्री करते रहे हैं और भारी-भरकम फीस भी वसूलते हैं। इसके अलावा कई टीवी चैनलों में गेस्ट बनकर भी कमाई करते हैं। आईपीएल के सीजन 2017 में इसके प्रसारक चैनल ने इस पाकिस्तानी एक्सपर्ट से दूरी बनाने का मन बना लिया है। शोएब सालाना 25 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। कमेंट्री पैनल से बाहर होने वालों में वकार यूनुस व वसीम अकरम जैसे पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं। मैंने इन कलाकारों के बारे में इसलिए बताया है कि ये खाते तो हिन्दुस्तान का हैं और गुणगान पाकिस्तान का करते हैं। भारत को चाहिए कि चाहे वह कलाकार हों या कमेंटेटर, अम्पायर हों, खिलाड़ी सब पर प्रतिबंध लगना चाहिए।

No comments:

Post a Comment