Wednesday 19 October 2016

एटीएस की कार्रवाई से एनसीआर में बड़ा हमला टला

देश को सीमा पार से हमलों का तो खतरा है ही पर देश के अंदर भी कई संगठन हैं जो देश की स्वतंत्रता व कानून व्यवस्था के लिए खतरा हैं। ताजा उदाहरण नोएडा में नक्सलियों के बड़े गैंग का भंडाफोड़ होना। यूपी के नोएडा में नक्सलियों के एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ करके पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े नक्सली हमले की साजिश नाकाम कर दी। नोएडा के सेक्टर-49 के हिंडन विहार, सदरपुर और चंदौली से पकड़े गए नक्सली दिल्ली-एनसीआर में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए एके-47 खरीदने की फिराक में थे। शनिवार रात और रविवार सुबह हिंडन विहार और सदरपुर इलाकों से नक्सली गिरोह से जुड़े व खतरनाक अपराधियों के इनपुट से एटीएस की टीम ने रविवार को चंदौली जिले से गिरोह के सरगना सुनील रविदास को गिरफ्तार किया। उसके पास से सेना की राइफल, 550 कारतूसों के अलावा तीन एसएलआर मैगजीन भी बरामद हुई है। इनमें प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स वॉर ग्रुप का पांच लाख का ईनामी कमांडर रंजीत पासवान भी है। सेक्टर-49 हिंडन विहार के रहने वाले एक शख्स ने एसएसपी को संदिग्धों के बारे में सूचना दी थी। भले ही यह कहकर आईजी एटीएस ने नोएडा पुलिस की किरकिरी होने से बचा ली, लेकिन हकीकत यह है कि करीब एक महीना पहले यूपी एटीएस की बनारस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से नोएडा में कुछ संदिग्ध गतिविधियों को ट्रेस किया था। इसके बाद से एटीएस लगातार यहां रह रहे नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थी। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैन्युअली भी उनकी मूवमेंट को ट्रेस किया जा रहा था। एटीएस के आईजी असीम अरुण के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में से दो बम बनाने के एक्सपर्ट हैं। आईजी के मुताबिक यह लोग सेक्टर-49 हिंडन विहार में रह रहे थे। सदरपुर में ऑफिस खोलकर प्रॉपर्टी डीलिंग की आड़ में लोकल बदमाशों को जोड़ रहे थे। ये बैंक, एटीएम, लूट, फिरौती, अपहरण और सुपारी लेकर हत्याएं करने की फिराक में थे। आईजी ने बताया कि इनके पास से जिलेटिन की 45 छड़ें, 125 डेटोनेटर, चार पिस्टल, चार तमंचे, गोलियां, चार कारें, 13 मोबाइल, बाइक, लैपटॉप आदि मिले हैं। चंदौली से गिरफ्तार सरगना के पास जो सामान बरामद हुए वे सब किसी सुरक्षा बल से लूटे हुए लग रहे हैं। नोएडा के एसएसपी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि नोएडा के एक नागरिक की सूचना पर एटीएस ने इतनी बड़ी कार्रवाई करके एक बड़ी साजिश व हमले का पर्दाफाश किया। नागरिक की पहचान छिपाते हुए उन्होंने कहा कि इस नागरिक को सम्मानित किया जाएगा। पुलिस की कार्रवाई से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment