Friday 21 October 2016

मुश्किल में ऐ दिल

खुद को अनचाही मुश्किल में घिरते देख फिल्म निर्देशक करण जौहर व बॉलीवुड की कुछ मुखर आवाजों के सुर मंगलवार को बदले-बदले से नजर आए। इसे जनभावना का दबाव कहें या भूल सुधार कहें? इन हस्तियों को संभवत यह अहसास हो गया कि देश की बात करना और सेना का साथ देना कतई मुश्किल नहीं है। पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की वजह से फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज को लेकर विरोध झेल रहे फिल्म निर्देशक करण जौहर ने मंगलवार को कहा कि वे भविष्य में पाक कलाकारों को नहीं लेंगे। उन्होंने भावपूर्ण अपील करते हुए कहा कि मेरी फिल्म में अवरोध नहीं डाला जाए। बता दें कि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और कुछ अन्य राजनीतिक संगठनों ने जम्मू-कश्मीर में उरी हमले के बाद पाक कलाकारों वाली फिल्मों की रिलीज का जमकर विरोध किया है जिसके बाद करण की फिल्म के भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया जो दीपावली से पहले 28 अक्तूबर को रिलीज होनी है। सिनेमाघर संचालकों के संगठन ने भी महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और गोवा में पाकिस्तानी कलाकारों के अभिनय वाली फिल्मों को प्रदर्शित नहीं करने का फैसला किया है। फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन व अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार हैं। पाकिस्तान के फवाद खान की फिल्म में छोटी-सी भूमिका बताई जा रही है। करण ने कहा कि वे चुप रहे क्योंकि उनकी देशभक्ति के बारे में सवाल उठाए जाने से वह आहत थे। उन्होंने कहा कि देश उनके लिए पहले है और उन्होंने हमेशा  देश को सब चीजों से ऊपर रखा। फिल्म के विरोध पर कटाक्ष करते हुए फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान जाने पर उनके माफी मांगने तक का ऊट-पटांग बयान दे डाला। अब उन्हें जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने फेसबुक पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने मोदी से कभी माफी मांगने की बात नहीं कही थी। उन्होंने अपनी सफाई में लिखा हैöमैंने बस इतना ही कहा था कि फिल्म उद्योग को आसान निशाना बनाया जा रहा है। मैं अपनी बात इसलिए रख रहा हूं कि मुझे बाद में मीडिया में बयान नहीं जारी करना पड़ा। मैंने कभी किसी स्थिति पर सवाल नहीं उठाया। पीएम भविष्य की स्थिति से अनजान पाकिस्तान की यात्रा पर गए थे, उधर राज ठाकरे की पार्टी मनसे के विरोध के बावजूद करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का मुंबई में प्रदर्शन पुलिस की सुरक्षा के बीच होगा। हालांकि मनसे ने कहा है कि पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की वजह से वह फिल्म की रिलीज के विरोध पर कायम है। बता दें कि मनसे की चेतावनी के बाद फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड के मुकेश भट्ट, फॉक्स स्टार इंडिया, अनुपमा चोपड़ा और फिल्म निर्माता सिद्धार्थ राय कपूर ने पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा की गुहार की थी। फिल्म की पब्लिसिटी तो बहुत हो गई है।

No comments:

Post a Comment