Tuesday 20 December 2016

राहुल की पीएम से ऐसे समय मुलाकात के मायने?

दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत भ्रष्टाचार के अत्यंत गंभीर आरोप लगाने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष का शुक्रवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात करना विपक्ष को समझ नहीं आया है। कहा यह गया है कि राहुल गांधी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम से किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर मिले। राहुल ने किसानों की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए उनके कर्ज माफी की मांग संबंधी ज्ञापन प्रधानमंत्री को सौंपा। इस दौरान मोदी ने भी सियासी दुश्मनी से इतर गर्मजोशी दिखाते हुए राहुल को ऐसी चर्चाओं के लिए मिलते रहने को कहा। नोटबंदी पर संसद के चार हफ्तों का समय बर्बाद करने के बाद पीएम और कांग्रेस उपाध्यक्ष की इस मुलाकात पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। नोटबंदी पर बनी विपक्षी एकता का इस मुलाकात ने घरौंदा तोड़ दिया। नोटबंदी पर कांग्रेस के साथ आए दलों में से कई दल किसानों के मुद्दे पर राहुल के अकेले प्रधानमंत्री से मिलने पर बेहद नाराज हुए। इसके चलते विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति भवन मार्च में शामिल होने से इंकार तक कर दिया। इस तरह शीत सत्र खत्म होने के साथ ही नोटबंदी के मुद्दे पर बनी विपक्षी एकता भी धराशायी हो गई। कांग्रेसी नेताओं की पीएम से मुलाकात से खफा वामदलों, सपा, बसपा, द्रमुक, एनसीपी ने सोनिया गांधी की अगुवाई में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल से किनारा कर लिया। इस बिखराव ने नोटबंदी पर विपक्षी एकता की वजह से संसद सत्र के दौरान सांसत में रही सरकार को निश्चित रूप से राहत दी होगी। साथ ही विपक्षी गोलबंदी की सियासत को थाम रहे राहुल गांधी को इस मुलाकात से करारा झटका लगा। सोनिया की अगुवाई में राष्ट्रपति से मिलने गए विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने से इंकार करने वाले इन दलों का साफ मानना है कि राहुल को पीएम से मिलने के लिए कम से कम सत्र का आखिरी दिन नहीं चुनना चाहिए था। क्योंकि इस मुलाकात ने नोटबंदी पर विरोधी दलों के महीने-भर के एकजुट संघर्ष को ठंडा कर दिया। उनका कहना था कि दो दिन पहले राहुल प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के निजी मामले का जोरशोर से दावा कर राजनीतिक तापमान को नए धरातल पर ले जाते हैं और फिर पीएम से मिलकर खुद ही इस पर पानी फेर देते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दूसरी ओर शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में खुलासा करने की हिम्मत नहीं है क्योंकि कांग्रेस उपाध्यक्ष को अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई का डर है। उन्होंने कहा कि राहुल में मोदी जी के खिलाफ कुछ भी खुलासा करने की हिम्मत नहीं है। जिस दिन वे ऐसा करेंगे, मोदी जी रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ्तार कर लेंगे। केजरीवाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस और भाजपा इस तरह की मित्रवत भेंट में संलिप्त हैं। लेकिन कोई खुलासा नहीं करते।

No comments:

Post a Comment