आमिर खान की फिल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड तोड़ दिए
हैं। यह फिल्म भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली बन गई है। मैंने
यह फिल्म देखी है। यह फिल्म हर भारतीय विशेषकर महिलाओं और युवाओं के दिलों को छू जाती
है। यह फिल्म लड़कियों के प्रति हमारे समाज के कुछ लोगों के नजरिये पर भी चोट करती
है जो लड़कियों को लड़कों से हर दृष्टि से कम आंकते हैं। फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर
सिंह फोगाट और उनकी बेटियों गीता व बबीता की जीवनी पर आधारित है। चूंकि यह उनके संघर्ष
की सच्ची कहानी है इसलिए भी लोगों को इतनी पसंद आई है। दंगल ने आमिर खान की ही फिल्म
पीके और सलमान खान की बजरंगी भाईजान और सुल्तान के भी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म
के निर्माता के मुताबिक दंगल ने तीसरे सप्ताह भी 30.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
ऐसा रहा तो यह फिल्म सिनेमाघरों से हटने तक 400 करोड़ रुपए का कारोबार कर लेगी। इससे
भी ज्यादा हो सकता है। इससे पहले पीके ने 340 करोड़ का कुल कारोबार किया था, जिसे दंगल
तीसरे हफ्ते में ही पार कर चुकी है। अब सबसे ज्यादा कमाई के मामले में नम्बर एक और
दो पर आमिर की ही फिल्में हैं। इसके बाद आती है सलमान की सुल्तान जिसने 300 करोड़ रुपए
का कारोबार किया। मिस्टर परफैक्शनिस्ट (आमिर खान) ने अपनी फिल्म गजनी से 114 करोड़
रुपए का कारोबार कर 100 करोड़ी क्लब की शुरुआत की थी। इसके बाद उनकी फिल्म थ्री इडियट्स
ने 202 करोड़ रुपए कमाकर इस क्लब को दोगुना कर दिया। इतना ही नहीं, तीन सौ करोड़ी क्लब
की शुरुआत भी आमिर ने ही अपनी फिल्म पीके से की थी। अब लगता है कि 400 करोड़ी क्लब
की शुरुआत भी आमिर करेंगे। आमिर ने फिल्म की सफलता पर एक बयान में कहाöएक आर्टिस्ट
के लिए इससे बड़ी हौसला अफजाई नहीं हो सकती। बहुत-बहुत शुक्रिया। और नीलेश सर आपका
बहुत-बहुत शुक्रिया, धन्यवाद। हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट के संघर्षपूर्ण
जीवन और अपनी छोरियों को पहलवान बनाने की धुन से प्रभावित नीलेश तिवारी ने इस फिल्म
का निर्देशन किया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि चार बेटियों के पिता महावीर ने
किस तरह अपने जुनून के बूते गीता और बबीता को पहलवान बनाया और इन लड़कियों ने साबित
कर दिया कि किसी भी मायने में वे छोरों से कम नहीं हैं। गीता फोगाट ने राष्ट्रमंडल
खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। उनकी राह पर चलती हुई बबीता ने भी कई पदक
जीतकर हरियाणा की दंगल परंपरा की धमक जमाई। हालांकि फिल्म को लेकर कुछ विवाद भी उठा।
फिल्म में गीता के कोच की भूमिका पर सवाल उठाए जाने पर उनके असली कोच सोटी ने नोटिस
भेजने की धमकी दी तो फिल्म में मांसाहार को बढ़ावा देने का आरोप भी लगा। इन विवादों
से दूर दंगल अपने कमाई अभियान पर सक्रिय रही। दंगल से पहले आमिर की गजनी, थ्री इडियट्स
और पीके कमाई के झंडे गाढ़ चुकी हैं। हाल ही में आई सलमान की सुल्तान भी दंगल को नहीं
पछाड़ सकी। हालांकि कुछ फिल्म प्रेमियों का कहना है कि इसी सब्जैक्ट पर सुल्तान आ चुकी
है, शायद दंगल का कारोबार प्रभावित हो। पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। सुल्तान और दंगल बेशक
कुश्ती पर आधारित फिल्में हों पर दोनों की कहानी बिल्कुल अलग है और यह कहना गलत नहीं
होगा कि ये दोनों अलग-अलग फिल्में हैं। आमिर के अनुसार फोगाट परिवार से पहले ही वे
परिचित हो चुके थे। अपने कार्यक्रम सत्यमेव जयते में उन्होंने फोगाट बहनों से बातचीत
की थी। अगर आपने अभी यह फिल्म नहीं देखी तो अपने पूरे परिवार के साथ यह साफ-सुथरी संदेश
देने वाली फिल्म जरूर देखें।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment