मिलनसार
तथा मृदुभाषी छवि के धनी श्री अमूल्य पटनायक दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर का स्वागत
है। विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस मेडल हासिल करने वाले अमूल्य पटनायक एक नई सोच के व्यक्ति
हैं। जो कुछ नया करना चाहते हैं। इसके लिए वो कुछ अपने तौर पर नया करते भी रहे हैं।
पुलिसकर्मियों को लगता था कि कभी भी पटनायक आ सकते हैं। अमूल्य पटनायक अपने पुलिस परिवार
को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। उनको अपने पुलिस वालों की सुरक्षा का भी हमेशा
ध्यान रहा है। वह हर पुलिस वाले की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं। आने वाले दिनों
में यह हो सकता है कि पुलिस व उनके परिवार से जुड़ी समस्या की फाइल जो पेन्डिंग पड़ी
है उनको हस्ताक्षर कराएं। उनके साथ रहकर काम करने वाले कुछ पुलिस वाले बताते हैं कि
वह पुलिस वालों की परेशानियों को ध्यान से सुनते हैं और उनकी परेशानी को दूर करने की
कोशिश करते हैं। दिल्ली पुलिस के तहत विभिन्न पदों को संभालते हुए उन्होंने कई जिम्मेदारियों
को बखूबी निभाया है। खासकर महिलाओं तथा बच्चों के प्रति होने वाले अपराध को रोकने में
उन्हें महारथ हासिल है और उम्मीद की जा सकती है कि वह अपना पद संभालते ही राजधानी में
रहने वाली महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध पर नकेल कसने को और प्रभावी ढंग से उठाएंगे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमूल्य पटनायक के नाम कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज हैं।
वह लंबे समय तक ज्वाइंट सीपी ऑपरेशन भी रहे हैं और उनके कार्यकाल में दिल्ली पुलिस
के तहत क्राइम की इन्वेस्टीगेशन लेवल नई ऊंचाइयों तक पहुंची। उनके कार्यकाल में ही
मुंबई बलास्ट, पार्सल बम केस में दो लाख के
आरोपी बदमाश को दबोचा गया जबकि उनकी देखरेख में सरिता विहार में स्कूली बच्ची की किडनैपिंग
केस को महज 12 घंटे में सुलझाते हुए एक लाख के इनामी बदमाश को
दबोचा था। नए पुलिस बॉस के सामने कई चुनौतियां हैं। कुछ अंदरूनी और कुछ बाहरी। महिलाओं
पर बढ़ते अपराध व सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है। नाबालिगों का जिस तरह से गैंग इस्तेमाल
कर रहे हैं, ड्रग्स और अवैध हथियार जिस तरह से दिल्ली आ रहे हैं
उन पर अंकुश लगाना जरूरी है। आईपीएस अमूल्य पटनायक ने दिल्ली शहर को बारीकी से देखा
और समझा है। उनकी काबिलियत की वजह से उन्हें वीवीआईपी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी
गई। उनकी प्राथमिकताओं में पुलिस और पब्लिक के बीच जो खाई है उसको पाटना भी है। उनका
हमेशा से मानना रहा है कि कोई भी एजेंसी शहर की जनता को जब तक साथ लेकर नहीं चलेगी
तब तक उस शहर में सुरक्षा को लेकर टैंशन बनी रहेगी। श्री अमूल्य पटनायक का स्वागत करते
हैं।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment