राष्ट्रीय
जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप के दिए गए तलाक के किस्से ने
परिवार का तमाशा बना दिया है। तेज प्रताप का विवाद सुलझ ही नहीं रहा है। तेज प्रताप की मां राबड़ी देवी तो इतनी दुखी हैं कि उन्होंने फैसला
किया है कि इस साल वह छठ पूजा तक नहीं मनाएंगी। वह अपने बड़े बेटे तेज प्रताप के पत्नी
को तलाक देने के फैसले से आहत हैं। लालू बेचारे खुद जेल में हैं और राबड़ी देवी ने
चुप्पी साध रखी है। करीब छह महीने पहले शाही अंदाज में ब्याह कर लाई गई अपनी पत्नी
ऐश्वर्या से मुक्ति की इच्छा लेकर तेज प्रताप तीर्थों में भटक रहे हैं। तेजस्वी पार्टी
के काम में व्यस्त हैं। बहन मीसा भारती सामने आने से बच रही हैं। फिर कौन लगाएगा लालू
परिवार में विवादों पर विराम? फिलहाल तो यही बड़ा सवाल है। उधर
राजद के विरोधी दलों को लालू परिवार में टूट का इंतजार है। तेज प्रताप की शादी छह महीने
पहले राजद नेता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की पुत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री
दरोगा राय की पौत्री ऐश्वर्या के साथ 12 मई को पटना में हुई थी।
तेज प्रताप ने मानसिक कूरता का हवाला देते हुए दो नवम्बर को पटना की सिविल कोर्ट में
तलाक की याचिका दायर की। इस बीच बड़े भाई तेज प्रताप यादव के पारिवारिक रिश्तों में
खटास के बारे में रांची में मौजूद बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और तेज प्रताप
के छोटे भाई तेजस्वी यादव से जब इस संबंध में पूछा गया तो वह बिफर गए और मीडिया को
उनके पारिवारिक मामलों से दूर रहने की हिदायत दी। तेजस्वी ने मीडिया पर भड़कते हुए
कहा कि मेरे परिवार के बारे में ए टू जैड मामले को उठाने की आवश्यकता नहीं है। यह घरेलू
मामला है और इससे परिवार के लोग निपट लेंगे। विपक्षी दल तमाशा देख रहे हैं और देख रहे
हैं कि लालू परिवार कब बिखरता है। तेज प्रताप के अभी तक के इशारे बता रहे हैं कि ऐश्वर्या
राय से तलाक लेने की अर्जी ही आवास में तूफान की प्रमुख वजह नहीं है, उससे अलग भी कुछ है। मथुरा में शुक्रवार को मीडिया के सामने प्रकट होकर तेज
प्रताप ने अपनी अतिरिक्त अपेक्षाओं से अवगत कराया। परिवार के मुखिया और राजद के नए
नेतृत्व को सावधान किया है कि घर में कुछ दुर्योधनों का कब्जा है। वह पहले भी इसके
बारे में कई बार खुलकर इजहार कर चुके हैं। जाहिर है कि घर के पर्दे में बातें सुलझा
ली जातीं तो तेज प्रताप को बाहर मुंह खोलने की जरूरत नहीं होती। परिवार और ससुराल के
विवाद को सुलझाने में तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय की भूमिका अहम हो सकती है। हमें
राबड़ी देवी से हमदर्दी है। पति जेल में और बड़ा बेटा दर-दर की
ठोकरें खा रहा है। उम्मीद की जाती है कि लालू के परिवार का यह झगड़ा जल्द सिमट जाएगा
और सब ठीक हो जाएगा।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment