Sunday, 25 November 2018

बड़े सितारे, बड़े बजट की फिल्म के कामयाब होने की गारंटी नहीं

ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान से 500 करोड़ रुपए की कमाई की उम्मीद लगाई जा रही थी, लेकिन इतिहास गवाह है कि बड़े बजट से, बड़े सितारों के साथ बनी महंगी फिल्में ताश के पत्तों की तरह भी ढहती रही हैं। कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनसे उम्मीद होती है लेकिन इतनी भी नहीं कि वह बड़ी फिल्में मान ली जाएं। ऐसी सरप्राइज हिट फिल्में भी हैं, जिनके सीक्कवल भी हिट रहे हैं। फिल्म उद्योग दीवाली की आतिशबाजी खत्म होने के बाद सन्नाटे और अंधेरे में डूबा हुआ है। पहली बार बनी आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी से जैसी उम्मीदें फिल्म उद्योग को बांधी थीं, इनके लाखों फैन ने भी बांधी थीं, पूरी होने की बात तो दूर, इस जोड़ी की फिल्म ने उन्हें निराशा की गहराई तक धकेल दिया है। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान पर पानी की तरह पैसा बहाया गया था। महंगे सेट्स खड़े किए गए थे, मगर 300 करोड़ में बनी यह मेगा बजट फिल्म अपनी स्टार कास्ट के बावजूद रिलीज के दूसरे दिन ही ध्वस्त हो गई। जहां इस फिल्म से 500 करोड़ रुपए की कमाई की उम्मीद लगाई जा रही थी, वहां अब 200 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंचने की कोई संभावना दूर-दूर तक नहीं है। ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान बॉलीवुड की बड़ी असफल फिल्म साबित होने जा रही है। बॉलीवुड की फ्लॉप होने वाली मेगा बजट फिल्म सिर्प ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान ही नहीं बॉलीवुड का इतिहास गवाह है कि दसियों बड़े बजट से बड़े सितारों के साथ बनी महंगी फिल्मों के फ्लाप होने की लिस्ट लंबी है। कुछ ऐसी फिल्में भी होती हैं जिनसे ज्यादा उम्मीद नहीं होती पर वह उम्मीद से कहीं ज्यादा बिजनेस कर लेती हैं। हाल ही में रिलीज हुई प्यार का पंचनामा और इसका सीक्कवल तथा इसी साल रिलीज सोनू के टीटू की स्वीटी के बड़ी हिट फिल्म होने की उम्मीद नहीं थी। सोनू के टीटू की स्वीटी ने तो 100 करोड़ क्लब में जाने का कमाल कर दिखाया। इसी प्रकार इरफान खान की फिल्म हिन्दी मीडियम, अजय देवगन की फिल्म रेड, कंगना रनौत की दो फिल्मों क्वीन और तनु वेड्स मनु, आदित्य राजकपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म आशिकी-2, आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर और दम लगा के हईशा इत्यादि ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से कहीं ज्यादा बिजनेस किया। निष्कर्ष यही निकलता है कि फिल्म का कंटेंट अच्छा होना चाहिए, उसकी कहानी, डायलॉग ऐसे हों जो दर्शकों को छू जाएं तभी फिल्म हिट होती है। महज बड़ा स्टार, सुपर स्टार होने से फिल्म के हिट होने की गारंटी नहीं होती। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान यहां तक कि सलमान खान स्टारर फिल्में भी अच्छा बिजनेस नहीं कर पाईं। छोटी फिल्मों के हिट होने का ज्यादा प्रचलन शुरू हो गया है। हां, अक्षय कुमार की फिल्म बेशक इतने बड़े बजट की फिल्में न हों पर वह चलती हैं। ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान का फ्लाप होना बेहद निराशाजनक है।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment