अमेरिका के ओहायो प्रांत में
तीन युवतियों को 11 साल तक बंधक बनाकर यौन
उत्पीड़न करने वाले एक आदमी एरियल कास्त्राs को उम्रकैद और 1000 साल की अतिरिक्त
कैद की सजा दी गई है। उसे पेरोल की अनुमति नहीं दी गई है। क्वींसलैंड में रहने
वाले एरियल कास्त्राs ने तीन लड़कियों मिशेल नाइट (32), अमांडा बेरी (27) और जीना
डीजीसस (23) को 10 साल तक अपने घर में जंजीरों से बांधकर कैद कर रखा था। इस नारकीय
यातना को भोगने के लिए मजबूर तीनों लड़कियों के साथ कास्त्राs ने कई बार दुष्कर्म
किया था। उस पर आरोप है कि उसने एक बंधक लड़की का जबरन गर्भपात भी करवाया। अमांडा
ने बंधक रहने के दौरान ही एक बच्चे को जन्म दिया था। अमांडा ही उसके चुंगल से बचकर भागी थी और आसपास के लोगों का ध्यान इस
घिनौने अपराध की ओर आकर्षित किया था। एरियल पर लड़कियों को बंधक बनाकर रखने और
दुष्कर्म करने के अलावा 100 अन्य आरोप भी लगाए गए थे। मामले की सुनवाई के दौरान
उसने कभी भी अपना गुनाह नहीं कबूला और खुद को मानसिक रूप से कमजोर साबित करने की
कोशिश में लगा रहा। मामले की सुनवाई कर रहे जज माइकल रूसो ने उसे यह सजा सुनाई। जज
ने कहा कि दूसरों को गुलाम बनाकर रखने वालों के लिए इस दुनिया में कोई जगह नहीं
है। केस की सुनवाई के दौरान एरियल ने यह दलील दी कि उसने किसी को बंधक नहीं बनाया
और सेक्स करने में युवतियों की सहमति थी। उनकी मर्जी के बिना उसने किसी से संबंध
नहीं बनाए। 53 वर्षीय एरियल ने अपने बचाव में कहा कि मैं कोई राक्षस नहीं हूं। मैं
एक सामान्य आदमी हूं बस मेरा दिमाग थोड़ा कमजोर है। मुझे एक लत है। मैं खुद से ही
यह सवाल पूछ रहा हूं कि मैंने ऐसा क्यों किया। एरियल ने 2002 से 2004 के बीच इन
युवतियों को बंधक बनाया था। पहली शिकार बनी युवती को एक पिल्ला देने और दूसरी को
अपनी बेटी से मिलवाने के बहाने अपने घर ले गया था। एरियल की कैद में रहने वाली
मिशेल नाइट ने अपनी भयावह जिन्दगी के बारे में अदालत को बताया कि किस तरह एरियल हर
रविवार को चर्च जाता था और वहां से लौटकर उन्हें प्रताड़ित करता था। एरियल के
खिलाफ गवाही देने सिर्प मिशेल ही अदालत पहुंची थी। एरियल की सजा पर टिप्पणी करते
हुए उसने एरियल से कहा कि मैंने अपने 11 साल नरक में बिताए हैं। अब तुम्हारी बार है तमाम जिन्दगी नरक
में बिताने की। तुम्हें मरते दम तक नरक की सजा भुगतनी होगी। मेरे साथ इन 11 वर्षों
में क्या हुआ उससे प्रभावित नहीं होऊंगी और जिन्दा रहूंगी और तुम अब हर दिन
थोड़ा-थोड़ा मरोगे। अदालत में सुनवाई के दौरान एरियल के घर का मॉडल रखा था जिसे
देखकर मिशेल ने बताया कि किस तरह उन्हें खिड़की-दरवाजों में ताला लगाकर और जंजीरों
से बांधकर रखा जाता था। अमांडा के साथ पहली बार उस घर में दाखिल हुई महिला
पुलिसकर्मी बारबरा जानसन ने बताया कि जब वह
अन्दर गई तो उन्होंने अपने चेहरे पर टॉर्च जलाकर दोनों महिलाओं को दिखाया
कि वह पुलिसकर्मी है और उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है। मामले की जांच करने
वाले स्पेशल एजेंट ने अदालत को बताया कि एरियल कई बार दुष्कर्म करने के बाद
पीड़िताओं को पैसे भी देता था और जब वे माल से कुछ सामान मंगाना चाहतीं तो वह उनसे
पैसे वापस ले लेता था। उसने अमांडा की बच्ची के जन्म के तत्काल बाद डिलीवरी करने
वाली महिला को भी नहीं छोड़ा। उससे भी रेप किया। अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment