Friday, 26 February 2016

पलभर में खाक हो गई पीढ़ियों की कमाई

हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई उपद्रव की आग से हुए नुकसान की भरपायी में सालों लग जाएंगे। सूबे के लोगों ने भाईचारा ही नहीं खोया, रोजी-रोटी व मानवता भी खो डाली। जिस कारोबार को खड़ा करने में पीढ़ियां खप गईं, वो उन्माद के तूफान में तिनके की तरह उड़ गया। बचे हैं तो सिर्प बेबसी, लाचारी और नफरत। घृणा और नफरत उनके खिलाफ है जिन्होंने चमन को उजाड़ दिया, गुस्सा उन पर भी है जो उनकी बर्बादी को तमाशबीन होकर देखते रहे। सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी का सहारा छिन गया। कल तक जो मालिक थे आज वो राख के ढेर पर बैठे अपनी बेबसी को कोस रहे हैं। भारतीय रेलवे के रिकार्ड के अनुसार एक दर्जन स्टेशनों को जला दिया गया, ट्रेन के तीन इंजन को बुरी तरह से आंदोलनकारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। कई जगह रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। करोड़ों का नुकसान हो गया। ऐसा आंदोलन हमने पहले कभी नहीं देखा। हरियाणा का सोनीपत जब आरक्षण आंदोलन की आग में जल रहा था उसी दौरान सोमवार सुबह जीटी रोड पर मुरथल के पास कुछ महिलाओं से बदसलूकी की गई। ऐसी भी चर्चा है कि बदमाशों ने कुछ महिलाओं से दुष्कर्म भी किया। कहा जा रहा है कि बदमाशों ने गाड़ियों को रोककर उनमें आग लगा दी। जान बचाकर भाग रही महिलाओं के साथ बदसलूकी और दुराचार तक किया गया। दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा मंगलवार को मुनक नहर की टूट-फूट का जायजा लेने गए थे। 150 फुट नहर का हिस्सा पूरा टूटा है। दिल्ली जल बोर्ड और हरियाणा की टीमों ने मिलकर भी युद्ध स्तर पर 24 घंटे काम किया तो भी कम से कम 15 दिन दुरुस्त करने में लगेंगे। इस दौरान दिल्लीवासी पानी को तरस रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि इस आंदोलन व उपद्रव के पीछे बड़ी साजिश है। उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश में राजनीतिक पार्टी व संगठनों ने षड्यंत्र के तहत उपद्रव कराया है। जांच कराकर षड्यंत्र का जल्द ही खुलासा किया जाएगा और साजिश रचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हरियाणा को आग में जलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार का ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद सरकार के निशाने पर सबसे ज्यादा कांग्रेस है। ऑडियो क्लिप की जांच भी शुरू करा दी गई है। सीएम के अनुसार प्रदेश में 19 मौतें हुई हैं और 20 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। उधर मुरारी लाल गुप्ता की जनहित याचिका पर जस्टिस एसके मित्तल और एमएस सिद्धू की बैंच ने महाधिवक्ता बीआर महाजन को रिपोर्ट देने को कहा है। कोर्ट ने कहाöसभी राजनीतिक दलों व नेताओं को जनकल्याण के बारे में सोचना चाहिए। हरियाणा को वही हरियाणा रहने दें जैसा कि उसे जाना जाता है। नहीं तो वह 50 वर्ष पीछे चला जाएगा।

No comments:

Post a Comment