Tuesday, 9 February 2016

मामला सोनू निगम का विमान में गाने का

पिछले दिनों गो एयरवेज की एक चार्टेड उड़ान विवादों का मुद्दा बन गई। हुआ यह कि चार जनवरी को जोधपुर से मुंबई जा रही उड़ान में चालक दल के सदस्यों ने विमान यात्रियों की मांग पर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम जो विमान में यात्री थे, से बॉलीवुड गानों की मांग कर डाली। सोनू निगम ने विमान की उद्घोषणा प्रणाली का इस्तेमाल कर फिल्मी गीत गा डाले। सूत्रों के अनुसार विमान के कुछ कू ने निगम के गाने पर डांस भी किया। निगम के इस संगीत कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महानिदेशालय की भौंहें तन गईं और उसके चालक दल के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। दरअसल उड़ान के दौरान विमान की उद्घोषणा प्रणाली का इस्तेमाल अन्य उद्देश्य के लिए किया जाना सुरक्षा नियमों का उल्लंघन माना जाता है। जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा कि विमान के चालक दल के सभी सदस्यों को पूछताछ के लिए और विमान परिचालन प्रक्रिया के कड़े अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित करने के वास्ते उड़ान ड्यूटी से हटा लिया गया। इसके बाद गायक सोनू निगम ने कू सदस्यों के निलंबन को असली सहिष्णुता बताते हुए एयरवेज को गलती सुधारने को कहा। उन्होंने जेट एयरवेज के पांच कर्मचारियों को निलंबित करने की कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि वह खुद एक उड़ान के दौरान विमान में फैशन शो के गवाह रहे हैं। सोनू ने कहा कि कर्मचारियों पर कार्रवाई सामान्य समझ की कमी दिखाती है। मेरी नजर में कर्मचारियों को उद्घोषणा प्रणाली का इस्तेमाल करने भर की इजाजत देने के लिए निलंबन करना कुछ और नहीं, बल्कि खुशियां बांटने के लिए दंडित करना है। वह भी जब सीट बेल्ट यात्री खोल चुके थे और कोई उद्घोषणा नहीं की जा रही थी। दूसरी ओर जेट एयरवेज का मानना था कि उद्घोषणा प्रणाली का इस्तेमाल अन्य उद्देश्यों के लिए करना सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है, ऐसे में सोनू को इसकी इजाजत कैसे दी गई? 2010 में जारी चालक दल प्रशिक्षण और उन्हें लाइसेंस नियमों के तहत उद्घोषणा के इस्तेमाल स्पष्ट है फिर यह गलती कैसे हुई? गाने के दौरान विमान के यात्री मोबाइल से रिकार्ड कर रहे थे, जबकि फ्लाइट मोड पर इसकी इजाजत नहीं है। वैसे उड़ान के दौरान नियमों का उल्लंघन कोई नई बात नहीं। 17 मार्च 2014 को स्पाइस जेट के विमान में चालक दल के सदस्य बलम पिचकारी पर नाचते हुए नजर आए। उधर डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन ने एनाउंसमेंट सिस्टम पर गाने को मिस-यूज माना और यही नहीं, इसके चलते फ्लाइट लैंडिंग में भी परेशानी हुई। नाराज डीजीसीए ने पांचों एयर होस्टेज को सस्पेंड कर दिया है और साथ ही एयरलाइन को घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं।
-अनिल नरेन्द्र


No comments:

Post a Comment