इन
दिनों इंग्लैंड और वेल्स में क्रिकेट का वर्ल्ड कप टूर्नामेंट चल रहा है। सभी क्रिकेटप्रेमियों
की नजरें रविवार 16 जून
को लंदन के ओल्ड ट्रेफोर्ड क्रिकेट ग्राउंड में गड़ी हुई थीं। कारण था भारत-पाकिस्तान मैच। यह मैच सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण था। वर्ल्ड कप हम जीतें या न
जीतें पर पाकिस्तान से जीतना जरूरी था और हुआ भी ऐसा है। मैच में भारत ने पहले बैटिंग
करते हुए 336/5 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। रोहित शर्मा ने
शानदार अंडर प्रैशर 140 रन बनाए। ओपनिंग में उनका साथ दिया लोकेश
राहुल ने। शिखर धवन के इंजर होने से यह डर लग रहा था कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों
के सामने रोहित के साथ कौन ओपनिंग करेगा? पर राहुल चुनौती पर
खरे उतरे और उन्होंने 57 रन बनाकर भारत को एक मजबूत शुरुआत दी।
कप्तान विराट कोहली जब 77 रन पर खेल रहे थे तब उन्हें लगा कि
तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का बाउंसर उनके बल्ले से लगकर विकेटकीपर सरफराज अहमद के पास
पहुंचा है। पाकिस्तान ने अपील की लेकिन एम्पायर मारियास इरासमुस ने अंगुली नहीं उठाई।
कोहली ने एम्पायर की तरफ देखा तक नहीं और वह क्रीज छोड़कर चले गए। रिप्ले से हालांकि
साफ हो गया कि कोहली ने गलती की क्योंकि अल्ट्रा ऐज में प्रणाली में स्पष्ट नजर आ रहा
था कि गेंद और बल्ले का सम्पर्प नहीं हुआ। कोहली को बाद में पता चला तो वह भारतीय पैवेलियन
में अपने बल्ले को झटक कर देख रहे थे जिससे हल्की आवाज आ रही थी। संभवत वह इसी आवाज
से वह भ्रमित हो गए थे। बाद में महेंद्र सिंह धोनी ने भी उनके बल्ले की इस कमी को दिखाया।
कोहली ने जल्दबाजी की उन्हें एम्पायर के फैसले का इंतजार करना चाहिए था। अगर पाकिस्तान
डीआरएस भी लेता तो पता चल जाता कि बॉल का बैट से कोई सम्पर्प नहीं हुआ। पाकिस्तानी
कप्तान सरफराज अहमद ने मैच में कई गलतियां कीं। पाकिस्तान को इकलौता विश्वकप दिलाने
वाले कप्तान और इस समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को टॉस से पहले
सरफराज से साफ कहा था कि आपको टॉस जीतना है और पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए। लेकिन पाकिस्तानी
कप्तान सरफराज ने यह जानते हुए भी कि पाकिस्तान दूसरी पारी में चेस नहीं कर सकता फिर
भी पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आधी हार तो इस फैसले से ही हो गई थी बाकी हमारे गेंदबाजों
ने पूरी कर दी। किस्मत ने भी हमारा साथ दिया। मैच के दौरान भारत को तब झटका लगा जब
सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। वह 2.4 ओवर के बाद मैदान छोड़कर चले गए। उनकी जगह विजय शंकर आए और उन्होंने पहली बॉल
पर ही ओपनर इमाम उल हक को चलता किया और ओपनर जोड़ी तोड़ दी। बाकी कसर कुलदीप व हार्दिक
पांड्या ने पूरी कर दी। मैच में इतना रोमांच था कि जिसने मिस किया वह पछता रहा होगा।
भारत और किसी से जीतता या नहीं पर पाकिस्तान को हराना बहुत जरूरी था। एक तरह से मानों
हमने वर्ल्ड कप जीत लिया हो। टीम इंडिया बहुत अच्छा खेल रही है और कप जीतने की प्रबल
दावेदार है।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment