फोर्ब्स
पत्रिका ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के टॉप-100 खिलाड़ियों की सूची जारी की है।
बड़े हर्ष की बात है कि इस सूची में हमारे विराट कोहली भी लगातार तीसरे साल इकलौते
क्रिकेटर शामिल हैं। विराट कोहली 2017 में 141 करोड़ रुपए की सम्पत्ति के साथ 89वें स्थान पर और
2018 में 166 करोड़ रुपए की कमाई के साथ
83वें नम्बर पर हैं। जून 2018 से जून
2019 तक उनकी कमाई करीब सात करोड़ बढ़कर 173.3 करोड़ पहुंच गई। सबसे ज्यादा इस सूची में अमेरिकी हैं। 35 खिलाड़ी बॉस्केटबॉल के हैं, जबकि अमेरिकी फुटबॉल के
19, बेसबॉल के 15, फुटबॉल के 11 हैं, टेनिस और गोल्फ के 5-5 खिलाड़ी
हैं। दुनिया में नम्बर वन के खिलाड़ी हैं। फुटबॉल के अर्जेंटीना के लियोनल मैंसी उनकी
सालाना कमाई 882 करोड़ है। क्रिकेट और खासकर भारतीय क्रिकेट के
चाहने वाले दुनियाभर में हैं। दरअसल विदेशों में बसे भारतीयों को जोड़ने का काम कर
रहा है क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच देखने के लिए इंग्लैंड में माहौल एक त्यौहार की तरह
है। भला इसे कैसे मिस किया जा सकता है। इंग्लैंड पहुंचे मुंबई के अमंग नायक बताते हैं
कि वर्ल्ड कप तो एक त्यौहार की तरह है। हम लोग हमेशा इसके लिए पैसे बचाने की योजना
बनाते रहते हैं। चार साल पहले हम आस्ट्रेलिया गए थे और अब ब्रिटेन आए हैं, क्रिकेट के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं। अमंग ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है
और अमेरिका में रहता है। मैं 25 साल पहले अमेरिका आया था। इस
दौरान कई चीजें बदल गईं, लेकिन क्रिकेट के लिए हमारी दीवानगी
नहीं बदली। यह हमेशा हमें भारत के साथ जोड़े रखता है। इसी तरह विवेक भी मूल रूप से
तमिल हैं। लेकिन दो दशक से सिंगापुर में रह रहे हैं। इनके पिता सुदर्शन 25 साल पहले सिंगापुर आए थे, जिसके बाद इनका पूरा परिवार
यहीं आकर बस गया। विवेक का सात सदस्यों वाला परिवार ब्रिटेन आया है। विवेक बताते हैं
कि हम पूरा टूर्नामेंट देखना चाहते थे लेकिन सिंगापुर में हमारी एक कंपनी है जिसके
कारण हमें 10-15 दिनों के अंदर ही वापस जाना होगा। पैसे की इतनी
दिक्कत नहीं है पर कंपनी और बच्चों का स्कूल भी जरूरी है। विवेक का परिवार दो साल पहले
से ही वर्ल्ड कप देखने के लिए पैसा जुटा रहा था। उनके पिता सुदर्शन बताते हैं कि हम
जब सिंगापुर आए थे तो क्रिकेट को अपने साथ ही ले आए थे। पहले मैं गावस्कर और द्रविड़
का बड़ा फैन था और अब एमएस धोनी का। मैंने अपना सारा जीवन ]िक्रकेट
के साथ काटा। अब खुशी है कि बेटे और पोते भी क्रिकेट में उतनी ही रुचि रखते हैं। इंग्लैंड
में चल रहे वर्ल्ड कप में मौसम ने तबाही मचा रखी है। कई मैच बारिश के कारण रद्द हो
चुके हैं। पर बारिश के चलते क्रिकेट दीवानों में जुनून कम नहीं हुआ है। दुनिया के कोने-कोने से दर्शक अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। सारे मैदान
खचाखच भरे हुए होते हैं जो आमतौर पर ऐसे नहीं होते। ऐसा है क्रिकेट का जुनून।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment