Thursday, 27 June 2019

निशाने पर पत्रकार

पिछले कुछ दिनों से पत्रकार बदमाशों के निशाने पर हैं। दिल्ली में बीते 15 दिनों में पत्रकारों पर दो हमले हो चुके हैं। पहला आठ जून को  दक्षिणी fिदल्ली के बारापुला फ्लाई ओवर पर बाइक सवार बदमाशों ने एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल की टीम पर हमला किया था। चैनल कर्मी रात को न्यूज चैनल की टीम वैन में खबर कवरेज करने जा रहे थे। बारापुला एलिवेटिड रोड पर शनिवार आठ जून को रात में बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने न्यूज चैनल की वैन पर पहले हथियार fिदखाकर गाड़ी रुकवाने की कोशिश की लेकिन जब वैन ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाए स्पीड बढ़ाकर बच निकलने की कोशिश की तो बदमाशों ने गाड़ी पर फायरिंग कर दी। शुक है कि किसी को गोली नहीं लगी। आरोप है कि पीसीआर भी काल करने के दो घंटे बाद पहुंची। दूसरी घटना गत शनिवार की है। देश की राजधानी में बदमाश कितने बेखौफ हैं इसकी दूसरी बानगी शनिवार रात को देखने को मिली। न्यू अशोक नगर इलाके में देर रात महिला पत्रकार को ओवर टेक कर कार सवार दो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। गोली पीड़िता मिताली चंदोला (38) के दाहिने हाथ के आरपार हो गई। इससे पहले बदमाशों ने उसकी कार को रोकने के लिए कार पर दो अंडे भी फेंके थे, जब वह नहीं रुकी तो बदमाशों ने उन पर निशाना साधते हुए दो राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस ने घायल पत्रकार को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पीड़िता को शक है कि पारिवारिक कारणों की वजह से उस पर हमला किया गया है। मिताली चंदोला ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 अपार्टमेंट में रहती है। वह नोएडा स्थित एक मीfिडया हाउस में काम करती है। पति से विवाद के चलते मिताली आजकल अकेले रहती हैं। उनके दो बच्चे देहरादून में अपनी नानी के पास रहते हैं। शनिवार रात मिताली अपनी हुंडई आई20 कार में मयूर विहार इलाके में पार्टी में गई थीं। रात करीब 12 बजे वह कार से  ग्रेटर नोएडा जा रही थीं, जब उन पर कातिलाना हमला हुआ। इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन का एक पतिनिधिमंडल दिल्ली में हो रहे पत्रकारों पर पाण घातक हमलों को लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर श्री अमूल्य पटनायक से मिला। इस पतिनिधिमंडल में राजीव निशाना, शकील अहमद, विजय शर्मा, सुरेश झा आदि ने मुलाकात कर पुलिस कमिश्नर पटनायक को हाल ही में पत्रकारों पर हुए हमले और अभी तक आरोपियों के न पकड़े जाने को लेकर गहरी चिंता जताई, साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर यदि इस पकार हमले होते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब पत्रकारों को अपने ऊपर हो रहे हमलों को लेकर फील्ड में निकलना मुश्किल हो जाएगा। अमूल्य पटनायक ने पत्रकार पतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि पत्रकारों पर हुए हमले दुर्भाग्यपूर्ण हैं और दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को बारीकी से जांच पर लगाया है, जल्द ही यह बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

No comments:

Post a Comment