आए
दिन आपके पास केडिट कार्ड कंपनियों व बैंकों से फोन आता होगा कि आपका कार्ड व खाता
आधार कार्ड से नहीं जुड़ा है इसलिए कृपया आधार कार्ड से इसे जोड़ने की कृपया करें।
आधार कार्ड बैंक अकाउंट और केडिट कार्ड से जोड़ना अब अनिवार्य नहीं है। लोकसभा ने गुरुवार
को आधार और अन्य कानून (संशोधन)
विधेयक को मंजूरी दे दी। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
रविशंकर प्रसाद ने यह विधेयक पेश किया। इसमें बैंक में खाता खोलने, सिम लेने के लिए आधार को स्वैच्छिक बनाया गया है। निचले सदन में रविशंकर प्रसाद
ने आधार को सुरक्षित बताते हुए आश्वासन दिया कि सरकार जल्दी ही डाटा संरक्षण विधेयक
लाएगी और इसकी प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि आधार संशोधन विधेयक सुप्रीम कोर्ट
के फैसले के आलोक में लिया गया है। इसमें सुनिश्चित किया गया है कि किसी के पास आधार
न होने की स्थिति में उसे सेवा से वंचित नहीं किया जा सकता। केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट
किया कि निजी कंपनी को आधार का कोर डाटा हासिल करने की इजाजत नहीं है, अगर कोई ऐसा करता है तो उसके लिए सजा और जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने
कहा कि आधार संप्रग सरकार के समय में जरूर आरंभ हुआ था, लेकिन
उस वक्त वह निराधार था और मोदी सरकार ने इसे कानून बनाया है। प्रसाद ने कहा कि देश
की 130 करोड़ की आबादी में 123.8 करोड़
लोगों के पास आधार कार्ड हैं। देश में 69 करोड़ मोबाइल फोन कनैक्शन
आधार से जुड़े हैं। उन्होंने आधार को सुरक्षित करार देते हुए कहा कि देश की जनता ने
आधार की उपयोगिता को स्वीकार किया है। कानून मंत्री के अनुसार टेलीकॉम कंपनियां आधार
का इस्तेमाल ग्राहकों की सहमति पर ही कर सकती हैं। साथ ही धारकों को वैकल्पिक व्यवस्था
दी गई है जिसमें वे पासपोर्ट, राशन कार्ड की कॉपी दे सकते हैं।
आधार के फायदे बताते हुए कहा कि आधार के जरिये सरकार को 1.41 लाख रुपए बचे हैं और लोगों तक सरकारी सेवाएं आसानी से पहुंची हैं। उन्होंने
कहा कि जब देश में ईमानदार सरकार होगी तब कुछ लोगों को जरूर परेशानी होगी। बिना पैन
कार्ड के सिर्प आधार कार्ड के जरिये इनकम टैक्स फाइल करने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ
नेता पी. चिदम्बरम ने तीखा तंज कसा। उन्होंने कहाöआपको याद होगा कि जब आधार को आईटीआर फाइलिंग के लिए अनिवार्य किया गया तो सवाल
उठा कि जब पैन कार्ड है तो आधार की क्या जरूरत है? अब आप कह रहे
हैं कि बिना पैन के आधार से ही रिटर्न फाइल कर सकते हैं। यह क्या कॉमेडी है?
-अनिल नरेन्द्र
�ं भी खुद को शांत रखने का गजब का कौशल है, इसलिए वह महान हैं। उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment