Saturday, 22 March 2014

विवादों में फंसे जी मीडिया के चैनल

आजकल पसिद्ध न्यूज चैनल विवादों में हैं। एक ही साथ जी न्यूज पर दो मुकदमा दायर हुए हैं। एक मुकदमा टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया है और दूसरा उद्योगपति नवीन जिंदल द्वारा चुनाव आयोग में न्यूज चैनल के खिलाफ शिकायत संबंधी है। पहले कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी के मामले की बात करते हैं। भारतीय किकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को मद्रास हाई कोर्ट में दो समाचार चैनलों पर 100 करोड़ रुपए मानहानि का मुकदमा ठेंका। धोनी ने दो न्यूज चैनल जी न्यूज और न्यूज नेशन के खिलाफ मानहानि का केस किया है। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में इन दो चैनलों द्वारा उनका नाम घसीटने को लेकर उन्होंने यह कार्रवाई की। अपनी याचिका में धोनी ने कहा कि 11 फरवरी 2014 को मेरे खिलाफ इन चैनलों ने झूठी खबरें पसारित की थीं। इनमें कहा गया था कि मैं मैच सट्टेबाजी स्पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग में शामिल हूं। इन खबरों से मेरी छवि को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई संभव नहीं है। फिर भी मैं सिर्फ 100 करोड़ का मुकदमा कर रहा हूं। इसके बाद न्यायमूर्ति एस तसिलवनान ने धोनी की आईपीएल फिक्सिंग में कथित संलिप्तता से संबंधित किसी भी खबर के पसारण पर रोक लगा दी। यह  आदेश दो हफ्ते तक पभावी रहेगा। न्यायाधीश ने धोनी के हलफनामे के अवलोकन के बाद अपने आदेश में कहा, ``मेरा विचार है कि यह एक पथम दृष्टया मामला है और यह शिकायतकर्ता के पक्ष में है। अदालत ने दोनों न्यूज चैनलों, चैनल के संपादक और बिजनेस पमुख शुरू में आईपीएल फिक्सिंग पकरण की जांच करने वाले आईपीएस अधिकारी जी संपत कुमार को नोटिस जारी किए। उधर चैनल ने आरोपों का खंडन किया है। चैनल ने साफ किया कि उसने 24 और 28 फरवरी को पसारित स्टिंग ऑपरेशन के दौरान वह खबर पसारित की जो बिंदू दारा सिंह और आईपीएस अधिकारी संपत कुमार के खुलासे पर आधारित थी। चैनल ने दावा किया है कि उसने तथ्यों के आधार पर स्टिंग ऑपरेशन किया। साथ ही न्यायमूर्ति मुदगल द्वारा सुपीम कोर्ट में दायर रिपोर्ट के आधार पर स्टोरी तैयार की। दूसरा मामला उद्योगपति व कुरुक्षेत्र से कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल से संबंधित है। नवीन जिंदल ने चुनाव आयोग में शिकायत की है कि जी मीडिया आधारहीन और झूठी खबरें उनके खिलाफ दिखा रहा है। जिंदल ने कहा कि जब से लोकसभा चुनावों की घोषणा हुई है तब से अब तक जी ग्रुप  के चैनल जी न्यूज, जी बिजनेस और जी यूपी उनके खिलाफ 85 ऐसी खबरें पसारित कर चुका है, जो न केवल तथ्य से परे हैं बल्कि पूरी तरह से झूठी और मनगढ़ंत हैं। मंगलवार को जिंदल ने निर्वाचन आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत सहित तीनों चुनाव आयुक्तें से मुलाकात करके जी  मीडिया के तीनों चैनलों के खिलाफ खुद के विरुद्ध झूठी और आधारहीन खबरें पसारित करने की शिकायत की। उन्होंने जी मीडिया के खिलाफ सबूत भी पेश किए। साथ ही मांग की कि कायदे-कानून को ताक पर रखकर उनके खिलाफ एकतरफा, मनगढ़ंत, निराधार और जनता को गुमराह करने वाली खबरें पसारित किए जाने को लेकर चुनाव आयोग उचित कार्रवाई करे। बाद में जिंदल ने बताया कि जी न्यूज और जी बिजनेस ने मुझसे 100 करोड़ रुपए मांगे थे, जिसे न देने और इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराने के बाद अब जी मीडिया मेरी छवि खराब करने के लिए दुष्पचार कर रहा है।

-अनिल नरेंद्र

No comments:

Post a Comment