शुकवार
को कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से मलेशियाई एयरलाइंस के एक विमान बोइंग 777-200 ने बीजिंग के लिए उड़ान भरी।
विमान में 5 भारतीय, एक भारतीय मूल के कनाडाई
नागरिक समेत 239 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। उड़ान भरने के एक घंटे बाद विमान ऐसे लापता हुआ कि पांच-छह दिन बीतने के बाद भी पता नहीं चल सका कि आखिर यह विमान गया कहां?
विमान को तलाशने के लिए छह देशों की एजेंसियां रविवार को जुटी रहीं लेकिन
उसका कुछ पता नहीं चल पाया। पता चला है कि विमान में दो यात्री चुराए गए पासपोर्ट के
आधार पर सवार हुए थे। यह पासपोर्ट इटली और आस्ट्रिया के नागरिकों के थे। इंटरपोल ने
भी अपने डाटाबेस के आधार पर कनफर्म किया है कि कम से कम दो पासपोर्ट खो गए थे या चोरी
हो गए थे, जिनका कुछ लोगों ने इस्तेमाल किया था। इसी के बाद और
विमान के रहस्यमय तरीके से गायब होने के कारण अब अधिकारियों को इसके पीछे आतंकी एंगल
लग रहा है। विमान हादसे को लेकर मलेशियाई पधानमंत्री नाजिब रजाक ने सोमवार को कहा कि
आतंकवादी कार्रवाई समेत सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं। आतंकी साजिश की आशंका को इटली
और आस्ट्रिया के विदेश मंत्रालयों ने पुख्ता किया। इटली के विदेश मंत्रालय ने कहा कि
यात्रियों में जिस इतालवी नागरिक लुइगी मौराल्डी का नाम है, वह
तो थाइलैंड में यात्रा कर रहा था और विमान में सवार नहीं था। उस शख्स ने अगस्त में
अपना पासपोर्ट चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं आस्ट्रिया के विदेश मंत्रालय
ने कहा है कि जिस आस्ट्रिया पासपोर्ट के आधार पर उसमें उनके देश के एक नागरिक के होने
की बात कही गई वह पासपोर्ट तो थाइलैंड में दो साल पहले चोरी हो गया था। वियतनामी वायुसेना
के विमानों ने देश के दक्षिण तट के निकट समुद्र में 15-20 किम़ी में तेल फैला देखा है। इससे माना
जा रहा है कि विमान समुद्री क्षेत्र में ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हालांकि अभी भी
पुष्टि नहीं हुई है कि यह तेल विमान का ही है या नहीं, अभी भी
फिलीपीन्स, सिंगापुर, मलेशिया के विमान
तलाशी अभियान में जुटे हैं। विमान में 14 देशों के
239 नागरिक सवार थे। इनमें 153 चीनी,
38 मलेशियाई, 7 इंडोनिशियाई, 6 आस्ट्रेलियाई, 5 भारतीय, 3 फांसीसी
थे। तलाशी अभियान से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सभी एंगल से जांच की जा रही है कि
कहीं यह विमान 35 हजार फीट की ऊंचाई पर दुर्घटनाग्रस्त तो नहीं
हो गया। अगर ऐसा हुआ होगा तो उसका मलबा समुद्र में फैल गया होगा और अधिकारी इस संभावना
पर काम कर रहे हैं। विमान के गायब होने के इतने घंटे बाद भी जांच दल मलबे के बारे में
पुष्ट जानकारी देने की
स्थिति में नहीं हैं। क्या विमान का अपहरण हुआ था? लापता विमान
से पहले उड़ान भरने वाले दूसरे विमान के सह पायलट ने बताया कि उसने विमान के चालकों
से संपर्क किया था। जैसे ही विमान राडार से गायब हुआ तो वियतनाम के अधिकारियों ने उससे
संपर्क करने को कहा। कुछ मिनट बाद ही विमान से संपर्क हो गया। सहöपायलट ने इस विमान के चालकों से पूछा कि क्या वे वियतनाम के आसमान से गुजर
रहे हैं। उधर से कई आवाजें आ रही थीं और कुछ फुसफुसाहट भी सुनाई दे रही थी।
अनिल नरेंद्र
No comments:
Post a Comment