Sunday, 30 March 2014

टीम एके है पाकिस्तान की मददगार, मोदी का केजरीवाल पर हमला

अभी तक आम आदमी पाटी (आप) के आरोपों के जवाब देने से बच रहे भाजपा के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी ने आप पर जोरदार हमला बोला है। हीरानगर (जम्मू) में मोदी ने वैष्णो देवी के दर्शन के बाद एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल टीम एके पाकिस्तान की मुख्य हथियार बनी हुई है। पाकिस्तान की सीमा पर इस रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को टीम एके के रूप में तीन नए सिपहसालार मिल गए हैं जिनकी पाकिस्तान में खूब वाहवाही हो रही है। यह देश के दुश्मन और पाकिस्तान की एजेंट हैं। उन्होंने कहा कि पाक की तीन अनोखी ताकतों में पहली एके-47 है जो निर्दोष लोगों को लहूलुहान करती है। दूसरी भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी हैं जो भारतीय जवान का सिर काटने वालें को पाकिस्तानी सैनिक नहीं कहकर पाक सैनिक वदी पहने लोग बताते हैं और तीसरी है दिल्ली में 49 दिन सरकार चलाने के बाद सीएम पद से इस्तीफा देने वाले एके-49 यानी अरविंद केजरीवाल। जम्मू और उत्तर पदेश के बाद नई दिल्ली में हुई तीसरी रैली में मोदी ने फिर आम आदमी पाटी को आड़े हाथों लिया। मोदी ने कहा कि आप कांग्रेस की बी टीम है। पहले आप के जरिए तो अब दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर के जरिए कांग्रेस राजधानी को चला रही है। यमुनापार इलाके के शास्त्राr पार्क में आयोजित दिल्ली में पहली चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि यह पहला चुनाव देखने को मिल रहा है जिसमें गठबंधन इसलिए हो रहा है कि कहीं भाजपा जीत न जाए। मोदी को रोकने के लिए दल गठबंधन कर रहे हैं। आज तक तो अरविंद केजरीवाल नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले करते रहे पर पहली बार मोदी ने केजरीवाल पर सीधा हमला बोला। केजरीवाल ने खुद पर की गई एके 49 और पाकिस्तानी एजेंट वाली टिप्पणी को लेकर मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि पधानमंत्री पद के उम्मीदवार को ऐसी टिप्पणी करना शोभा नहीं देती। लेकिन मोदी ने जिस मुद्दे को लेकर केजरीवाल पर आरोप लगाए थे उसके जवाब में आम आदमी पार्टी के नेता कुछ नहीं कह पाए। उन्होंने मोदी की टिप्पणी का जवाब नहीं दिया। आप नेताओं का कहना है कि मोदी देश को बेमतल के मसलों में उलझाने की कोशिश कर रहे हैं। वे कुछ भी कह लें, एके अवाम में मशहूर हैं। मनीष सिसोदिया ने ट्विट किया कि मोदी के झूठ पर सवाल उठाने वाला हर शख्स पाकिस्तानी एजेंट कहलाएगा। पाटी पवक्ता दिलीप पांडेय ने कहा कि भाजपा के नेता केजरीवाल को पाकिस्तानी एजेंट बता रहे हैं जो पाकिस्तान जाकर जिन्ना की मजार पर माथा टेकते हैं। आप का सपोर्ट बेस लगातार गिरता जा रहा  है। आम आदमी पाटी (आप) लोकसभा चुनाव में शायद विधानसभा चुनाव जैसा करिश्मा नहीं दिखा सकेगी। देश की राजधानी से बाहर निकलकर राष्ट्रीय क्षितिज पर छाने की कोशिश में जुटी आम आदमी पाटी का दिल्ली में ही किला दरकता दिख रहा है। एबीपी-नील्सन के सर्वे के अनुसार जनवरी से मार्च तक आप के वोट पतिशत में एक तिहाई से ज्यादा ही कमी आई है लेकिन देश भर में मोदी की लहर का दावा कर रही भाजपा की बजाय आप का वोट पतिशत वापस कांग्रेस की ओर जाता दिख रहा है। विधानसभा चुनाव में आप ने कांग्रेस को हाशिए पर धकेल दिया था। भाजपा का वोट पतिशत भी जनवरी से मार्च के बीच तीन पतिशत बढ़ा है पर ज्यादा फायदा कांग्रेस को हो रहा है। कांग्रेस अपने पारंपरिक वोट बैंक को वापस खींच रही है और इस बंटवारे का फायदा भाजपा को मिल सकता है। शायद दिल्ली का मतदाता लोकसभा चुनाव में सरकार बनाने के दावेदार भाजपा और कांग्रेस के बीच के विकल्प को चुनने की वरीयता का संकेत दे रहा है।

No comments:

Post a Comment