Tuesday, 25 November 2014

ममता बनर्जी की केंद्र को खुली चुनौती

करोड़ों रुपए के शारदा चिट फंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों की गिरफ्तारी से तिलमिलाईं तृणमूल की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सरकार का डर है, इसलिए वे चुप हैं। लेकिन मैं किसी से नहीं डरती और चुप नहीं रहूंगी। ममता ने कहा कि उन्हें मुझे जेल भेजने दीजिए, मैं इसे देखूंगी। मैं देखूंगी कि वह कितनी बड़ी जेल है। पार्टी की एक बैठक में कहा कि अगर हम पर प्रहार होता है तो हम भी जवाब देंगे। हम सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे भाजपा से डरे नहीं और भगवा पार्टी की साजिशों के खिलाफ एकजुट हों। उन्होंने केंद्र को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी चुनौती दी। मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश की बागडोर संभाल रहे व्यक्ति ने कार्यभार संभालने के बाद पिछले छह महीनों के दौरान भारत में कितना समय बिताया है? ऐसा प्रतीत होता है कि उनका पता अब विदेश में है। ममता ने राज्यसभा सांसद श्रृंजय बोस की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया। कहा कि गत दिनों भाजपा के विपक्षी कांग्रेस के कार्यक्रम नेहरू सम्मेलन में शिरकत कर उन्होंने भाजपा से बदला लिया। उन्होंने वर्धमान धमाके का आरोप भी केंद्र पर मढ़ा। दरअसल शारदा घोटाले में गत शुक्रवार को सीबीआई ने तृणमूल सांसद श्रृंजय बोस को पूछताछ के लिए बुलाया था। कई सवालों के वाजिब जवाब न मिलने पर जांच एजेंसी ने सांसद को गिरफ्तार कर लिया। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने दूसरी ओर शारदा चिट फंड मामले में श्रृंजय बोस की गिरफ्तारी को सही बताया। कहा सीबीआई के पास पर्याप्त सबूत और कारण होंगे, तभी उन्होंने श्रृंजय बोस को गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी जायज है, लेकिन अभी इस मामले पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। घोटाले में गिरफ्तार श्रृंजय बोस करोड़ों के मालिक हैं। बांग्ला दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक होने के साथ उनका जहाज में माल भेजने का व्यवसाय भी है। केटरिंगर दुबई में दो भाषाओं में रेडियो नेटवर्प, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का रिकार्डिंग स्टूडियो भी है। शनिवार को अलीपुर अदालत में बोस को पेश किया गया जहां से उन्हें 26 नवम्बर तक हिरासत में भेज दिया गया। श्रृंजय बोस ने सीबीआई पूछताछ में अपना सारा दोष तृणमूल के निलंबित सांसद कुणाल घोष पर मढ़ दिया। कहा कि कुणाल ने ही शारदा प्रमुख सुदीप्त सेन से उनका परिचय करवाया था। वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बोस ने ममता के केंद्र से बदला लेने के बयान की निंदा करते हुए ममता पर आरोप लगाया कि अतीत में वे भाजपा और कांग्रेस के बीच पाला बदलती रही हैं। ममता के पास 45 सांसद हैं (लोकसभा और राज्यसभा में) उन्होंने केंद्र सरकार को चेताया कि अगर वे सोचते हैं कि हम बीमा में एफडीआई पारित करने में उनकी मदद करेंगे तो वे सपना देख रहे हैं। उनके सांसद शीत सत्र में कई मुद्दे भी उठाएंगे जिनमें काले धन वापसी का मुद्दा भी शामिल है।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment