Saturday 29 November 2014

विवादों में बनी रहने वाली वीना मलिक इस बार बुरी फंसीं

पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक हमेशा विवादों में रही हैं। पब्लिसिटी की खातिर वह अक्सर मीडिया में बनी रहने की कोशिश करती रहती हैं। मंगलवार को वह एक ऐसे मामले में फंस गई हैं जिससे अगर वह नहीं निकलीं तो उन्हें 26 साल जेल में बिताने होंगे। पाकिस्तान के मीडिया समूह जियो टीवी के मालिक, वीना मलिक और उनके पति बशीर खान को पाकिस्तान की आतंकवाद-निरोधी अदालत ने कथित रूप से ईश निंदा मामले में 26 साल कैद की सजा सुनाई है। जियो टीवी और पाकिस्तान के बड़े मीडिया समूह जंग के मालिक शकील-उर-रहमान पर आरोप थे कि उन्होंने मई में जियो टीवी पर प्रसारित एक कार्यक्रम में वीना मलिक और बशीर की नाटकीय शादी के दौरान एक धार्मिक गीत  चलाने की अनुमति दी। जज शहबाज खान ने वीना मलिक और बशीर के साथ-साथ प्रोग्राम के होस्ट शाइस्ता वहीदी को भी 26 साल की सजा सुनाई है। आतंकवाद-निरोधी अदालत ने दोषियों पर 13 लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना भी लगाया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपने आदेश में जज ने कहा कि चारों आरोपियों ने पवित्र चीजों का अनादर किया है और पुलिस को इन्हें गिरफ्तार कर लेना चाहिए। हालांकि इस मामले में खास बात यह है कि कोर्ट के इस आदेश को लागू नहीं किया जा सकेगा क्योंकि गिलगित बालस्टितान को पाकिस्तान में पूर्ण प्रांत का दर्जा प्राप्त नहीं है। यानि यहां के कोर्ट का आदेश पाकिस्तान के दूसरे हिस्सों पर लागू नहीं होता है। हालिया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए गए चारों लोग पाकिस्तान से बाहर हैं। रहमान यूएई में रहते हैं और अन्य तीन आतंकी धमकी के चलते विदेश में रह रहे हैं। हालांकि वहीदी और जियो समूह इस मामले में माफी भी मांग चुका है लेकिन कट्टरपंथी इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए चारों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि राशि जमा नहीं करने की स्थिति में धन की पूर्ति के लिए उनकी सम्पत्ति बेच दी जाए। वीना मलिक इस फैसले से सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि हमने कुछ गलत नहीं किया। हम ऊंची अदालत में इस फैसले के खिलाफ जल्द अपील डालेंगे। जिस कार्यक्रम को लेकर वीना मलिक व अन्य को सजा हुई है उसमें दिखाया गया कि वीना अपने पति के साथ नाच रही हैं और बैकग्राउंड में सूफी गायक एक धार्मिक गाना बजा रहे हैं। वीना ने कहा कि यह गाना सैकड़ों बार पहले बज चुका है तब तो किसी ने ऐतराज नहीं किया। वीना ने आगे कहा कि दरअसल पाकिस्तान में एक मीडिया जंग छिड़ी हुई है और यह केस उसी का नतीजा है। मैं एक मुसलमान हूं, मैं सोच भी नहीं सकती अपने धर्म को किसी तरह नुकसान पहुंचाने की। मेरे खिलाफ कट्टरपंथियों ने तमाम झूठे केस बना रखे हैं। इस शो में 200 गेस्ट भी मौजूद थे। अकेले मुझे और मेरे पति को कैसे कसूरवार ठहराया जा सकता है? मुझे पाकिस्तानी न्यायपालिका पर पूरा यकीन है और मैं इस केस में बरी होऊंगी। देखें, अब केस आगे कैसे चलता है? क्या वीना पाकिस्तान आएंगी और अपील करेंगी? क्या वीना को कट्टरपंथियों ने बिला वजह टारगेट बनाया है, यह हैं कुछ प्रश्न जिनका शायद उत्तर आने वाले दिनों में मिले।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment