Wednesday, 12 November 2014

क्या मारा गया है अबू बकर अल बगदादी?

इराक और सीरिया में खिलाफत का ऐलान करने वाले आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सरगना अबू बकर अल बगदादी के मारे जाने की खबरें हैं। हालांकि बगदादी के मारे जाने की खबरों की पुष्टि नहीं हो पाई है। इतना तो तय है कि अगर वह मरा नहीं तो घायल जरूर हो गया है। बताया जा रहा है कि बगदादी समेत आईएस के कई बड़े आतंकी गत शनिवार को पश्चिमोत्तर इराक में हुई एक बैठक में उस समय जमा हुए थे जब अमेरिका के अगुवाई वाले गठबंधन ने उन पर ताबड़तोड़ हवाई हमलों को अंजाम दिया। इराकी अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि अमेरिका नीत गठबंधन के हवाई हमलों में बगदादी मारा गया है या नहीं? अगर हमलों में बगदादी की मौत हो गई है तो आईएस के खिलाफ हवाई हमले कर रहे देशों के गठबंधन की बड़ी जीत होगी और इससे इराक का ब़ड़ा क्षेत्र हथियाने वाले जेहादियों से जमीन फिर से वापस लेने के इराकी बलों के अभियान में मदद मिलेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा इराक के बलों को सलाह व प्रशिक्षण देने के लिए डेढ़ हजार और अमेरिकी सैनिक भेजने की योजना का खुलासा करने के बाद हमलों की घोषणा की गई। बगदादी के हमलों में मारे जाने की खबर के बारे में पूछे जाने पर एक इराकी खुफिया अधिकारी ने कहा कि अब तक कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। एक इराकी सुरक्षा अधिकारी और एक सैन्य कमांडर ने कहा कि अनबार प्रांत में कायम टाउन के पास आईएस की बैठक हो रही थी, जब उन पर अमेरिकी हवाई हमले हुए। यह इलाका सीरिया के सीमावर्ती कस्बे बुकामल के पास है। बताया जा रहा है कि हमले में बगदादी या तो बुरी तरह जख्मी हुआ है या फिर मारा गया है। अगर बगदादी के मारे जाने की खबर सही पाई जाती है तो यह ओबामा के लिए हाल में हुए मध्यावधि चुनाव में हार के बाद राहत और बाकी बचे दो साल के कार्यकाल के लिए संजीवनी साबित होगी। गौरतलब है कि वाशिंगटन ने अबू बकर अल बगदादी को पकड़ने में मदद करने वाले को एक करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा की थी। बगदादी द्वारा किए जा रहे जुल्मों के रोज नए-नए किस्से सामने आते हैं। खुद को खलीफा बनाकर यह आतंकी सरगना मध्य पूर्व में नक्शा ही बदलने के प्रयास में है। आने वाले दिनों में शायद तस्वीर और साफ हो कि बगदादी मारा गया या घायल है?

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment