पूर्व
केंद्रीय मंत्री व कांग्रेसी नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच
में एक नया मोड़ आ गया है। सुनंदा पुष्कर की मौत जहर से हुई थी यह गत दिनों पुलिस को
सौंपी गई मेडिकल रिपोर्ट में मेडिकल बोर्ड ने साफ कह दिया है। लेकिन जहर सुनंदा ने
खुद खाया या किसी ने खिलाया है, जहर किस रसायन से बनाया गया है, इसका पता मेडिकल बोर्ड
नहीं लगा सका है। याद रहे कि सुनंदा पुष्कर का शव दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में
बरामद हुआ था। बोर्ड ने 12 पन्ने की रिपोर्ट में कहा था कि जहर
में ऐसे कई रसायन हैं जिनका पता फोरेंसिक विशेषज्ञ नहीं लगा सकते हैं। कई रसायन पेट
में जाने के बाद जहरीले बनते हैं। भारतीय लैब इतनी विकसित नहीं हैं। ऐसे में सवाल उठने
लगे थे कि चिकित्सा की अच्छी जानकारी रखने वाले व्यक्ति ने तो सुनंदा की हत्या नहीं
की? बोर्ड ने माना कि देश में ऐसी तकनीक का अभाव है, जिससे विसरा जांच के समय खास जहरीले रसायन के बारे में पता लगाया जा सके। ऐसे
कई रसायन हैं जिनका लोग उपयोग करते हैं। जनहित को ध्यान में रखते हुए उनका उल्लेख नहीं
किया जा सकता है। मेडिकल बोर्ड में एम्स के फोरेंसिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता, एडिशनल प्रोफेसर डाक्टर आदेश कुमार व सीनियर
रेजिडेंट डॉ. शशांक पुनिया शामिल थे। दिल्ली पुलिस ने कथित रूप
से दुबई और पाकिस्तान से 17 जनवरी को भारत आने और वहां से जाने
वाले लोगों की सूची तलब की है। इसी दिन सुनंदा पुष्कर की राजधानी के होटल लीला पैलेस
में मौत हुई थी। पुलिस के इस कदम से इस बात के संकेत मिलते हैं कि इस हत्याकांड में
किसी बाहरी व्यक्ति के हाथ होने का शक है। इसके साथ ही पुलिस सुनंदा पुष्कर के विसरा
की जांच लंदन में कराने
पर भी सोच रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यदि उन्हें जहर दिया गया था तो यह कौन-सा जहर था? पुलिस के पास अमेरिका में फेडरल ब्यूरो ऑफ
इंवेस्टीगेशन (एफबीआई) की प्रयोगशाला में
विसरा भेजने का भी विकल्प है, जहां सीबीआई विशेष मामलों की जांच
के लिए सम्पर्प करती रही है। गौरतलब है कि भाजपा नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम
स्वामी ने कहा था कि सुनंदा पुष्कर को रूस का कोई जहर दिया गया था लेकिन इस पर शशि
थरूर ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी। उन्होंने कहा था कि वह स्वामी की बातों को गंभीरता
से नहीं लेते। दुबई और पाकिस्तान से आने-जाने वाले नामों की सूची
पुलिस इसलिए चाहती है कि वह इस बात को पुष्ट कर सके कि 17 जनवरी
को आए लोग दिल्ली के उस पांच सितारा होटल में थे या नहीं? इसके
साथ ही पुलिस इस बात की जानकारी चाहती है कि 17 जनवरी या एक-दो दिन आगे पीछे कोई आए गए थे या नहीं? उम्मीद की जानी
चाहिए कि इस मामले में अंतत सच्चाई सामने आएगी और यह निर्णायक रूप से पता चले कि सुनंदा
पुष्कर ने आत्महत्या की थी, खुद जहर खाया या फिर उनकी हत्या की
गई।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment