Friday, 10 April 2015

विश्व कप में हार का गम भुला देगा आईपीएल

भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा आईसीसी विश्व कप 2015 में खिताब न बचा पाने के कारण भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की निराशा कुछ हद तक आईपीएल के शुरू होने से कम जरूर होगी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आठवां संस्करण क्रिकेट का नया रोमांच लेकर उनके दरवाजे में दस्तक दे चुका है। आठ तारीख से शुरू हुआ आईपीएल का आठवां संस्करण भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए निश्चित तौर पर विश्व कप में मिली हार का गम भुलाने वाला साबित होगा। आईपीएल-8 में हिस्सा लेने वाली आठों टीमों ने भी पूरी तैयारी करते हुए इस बार 67 नए खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीमों में शामिल किया और उन पर 87,60,00,000 रुपए खर्च किए। इनमें से 24 खिलाड़ी विदेशी हैं। आईसीसी विश्व कप के ठीक बाद 46 दिनों तक चलने वाले टी-20 लीग आईपीएल के आयोजन पर प्रश्नचिन्ह तो उठे, लेकिन खिलाड़ियों और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए यह धन उगाने वाले माध्यम के रूप में निश्चित तौर पर बेहद सफल रहेगा। इससे पूर्व सात अप्रैल को आईपीएल का रंगारंग उद्घाटन हुआ। भारी बारिश के कारण कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में उद्घाटन समारोह करीब एक घंटे बाद शुरू हो पाया। कार्यक्रम की शुरुआत रवीन्द्र संगीत के साथ हुई। इसके बाद आठ टीमों के कप्तानों ने स्टेडियम में प्रवेश किया। सबसे अंत में आईपीएल सीजन-7 की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर आए जबकि सबसे अधिक तालियां महेंद्र सिंह धोनी के आगमन पर बजीं। 47 दिन चलने वाले इस आईपीएल की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड के सितारे रितिक रोशन, शाहिद कपूर, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर आदि ने ऐसी जोरदार प्रस्तुतियां दीं कि सिटी ऑफ ज्वॉय कोलकाता खुशी से झूम उठा। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान ने किया। इस मौके पर आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला और बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया भी मौजूद थे। कप्तान गौतम गंभीर के अर्द्धशतक और युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तेज-तर्रार पारी से मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर आईपीएल-8 के अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की। बुधवार को खेले इस मैच में केकेआर ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की आकर्षक पारी भी बेकार कर दी जो 65 गेंदों पर 98 रन बनाकर नाबाद रहे। अंत में युवराज के पिता योगराज सिंह ने एक बार फिर धोनी पर हमला बोला। टीम इंडिया से बाहर चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने टीम इंडिया के कप्तान कूल महेंद्र सिंह धोनी के बारे में एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया है। योगराज सिंह बेटे युवराज सिंह को भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने के लिए धोनी को जिम्मेदार मानते हैं। उन्होंने कहा कि धोनी एक नम्बर के घमंडी हैं। जिस तरह से रावण का घमंड चूर-चूर हुआ था, उसी तरह से एक दिन धोनी का भी घमंड चूर-चूर हो जाएगा। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर वह मीडिया में होते तो धोनी को थप्पड़ मार देते। हालांकि बाद में उन्होंने इस बयान का खंडन कर दिया।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment