Wednesday, 25 May 2016

अमेरिका ने ओसामा की तरह मंसूर को पाक में घुसकर मारा?

ओसामा बिन लादेन की तरह ही पाकिस्तानी सेना की नाक के नीचे रहे अफगान-तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर को अमेरिका ने मार गिराने में भारी सफलता पाई है। रविवार को अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी नेशनल डायरेक्ट्रेट ऑफ सिक्यूरिटी ने मंसूर के मारे जाने की जानकारी दी। इससे पहले पेंटागन ने मंसूर को मार गिराने की घोषणा की थी। मंसूर पाकिस्तान के छावनी शहर क्वेटा में छिपा हुआ था, जिसे अमेरिकी ड्रोन से ढेर कर दिया। पेंटागन ने एक बयान में कहाöमंसूर और उसका एक अन्य साथी शनिवार को हमारे ड्रोन हमले में उस समय मारा गया जब वह पाकिस्तान के क्वेटा में वाहन में कहीं जा रहा था। पेंटागन के मुताबिक अमेरिकी एजेंसियां कुछ समय से मंसूर पर नजर रख रही थीं। इस सैन्य कार्रवाई की इजाजत और ड्रोन स्ट्राइक की मंजूरी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दी थी। मुल्ला मंसूर के मारे जाने से आतंकी संगठन तालिबान को बड़ा झटका लगा है। युद्ध से जर्जर अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। अफगानिस्तान में जन्मा मंसूर 1990 के दशक में अफगान-तालिबान के सदस्य के तौर पर संगठन में शामिल हुआ था। मंसूर ने मुल्ला उमर की मौत के बाद पिछले साल जुलाई में अफगान-तालिबान की कमान संभाली थी। मुल्ला उमर के सहायक रह चुके मंसूर को तालिबान के अन्य नेताओं का भी समर्थन मिला हुआ था। हालांकि कई तालिबानी कमांडर मंसूर की नियुक्ति के खिलाफ भी थे और उन्होंने अलग गुट बना लिया। पाक विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि कार में बैठे जिस व्यक्ति को मंसूर बताया जा रहा है उसके पास वली मोहम्मद के नाम से पासपोर्ट था और वह ईरान से लौट रहा था। उन्होंने कहा कि अभी औपचारिक तौर पर इसकी पहचान बाकी है। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि मंसूर अमेरिकी कर्मचारियों, अफगानिस्तान के नागरिकों और अफगान सुरक्षा बलों के लिए बड़ा खतरा था। वह तालिबान और अफगान सरकार के बीच शांति वार्ता का भी विरोधी था। उसके जाने के बाद अफगान और तालिबान में शांति वार्ता शुरू हो सकती है। ओसामा की तरह मंसूर के भी पाक सीमा के अंदर घुसकर अमेरिका द्वारा मारने से तिलमिलाए इस्लामाबाद ने इस पूरी घटना पर अमेरिका से सफाई मांगी है। हालांकि पाक सरकार ने इस मामले में दो विरोधाभासी बयान जारी किए हैं। अपनी धरती पर अमेरिका द्वारा अचानक ड्रोन हमला किए जाने से भड़के पाक ने इसे पाक की संप्रभुत्ता का उल्लंघन बताया है। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम अपना विरोध जता रहे हैं। उधर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने भी कहा कि उन्होंने पाक के पीएम नवाज शरीफ को फोन पर इस हमले की जानकारी दे दी है।

No comments:

Post a Comment