Wednesday, 11 May 2016

जब आईएसआई ने पूर्व सीआईए प्रमुख को जहर दिया

अमेरिका के प्रतिष्ठित समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट ने एक विशेष खोजी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान में पूर्व सीआईए स्टेशन चीफ को पाक की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई ने जहर दिया था। सीआईए के पूर्व प्रमुख मार्प केल्टन ने मई 2011 में उस छापेमारी का नेतृत्व किया था जिसमें अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन मारा गया था। मार्प केल्टन को एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के परिसर में छापेमारी के दो महीने के बाद स्वास्थ्य संबंधी चिन्ताओं के तहत इस्लामाबाद से हटाया गया था। वाशिंगटन पोस्ट की इस खोजी रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्प केल्टन सीआईए से सेवानिवृत हैं और पेट की सर्जरी के बाद से उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है लेकिन एजेंसी के अधिकारियों का यह सोचना है कि भले ही यह प्रमाणिक नहीं है लेकिन यह संभव है कि केल्टन की अचानक बीमारी के पीछे आईएसआई के नाम से जानी जाने वाली पाकिस्तान की इंटरसर्विस इंटेलीजेंस एजेंसी (आईएसआई) का किसी न किसी तरह से हाथ है। वाशिंगटन में पाकिस्तानी दूतावास के एक प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट को मनगढ़ंत बताया है। `द पोस्ट' के अनुसार केल्टन ने बार-बार अनुरोध किए जाने के बावजूद साक्षात्कार देने से इंकार कर दिया। लेकिन उन्होंने फोन पर बातचीत में कहा कि उनकी बीमारी के कारण का कभी स्पष्ट पता नहीं चल सका। उन्होंने कहा कि वह पहले व्यक्ति नहीं हैं जिन्हें इस बात का शक हुआ है कि उन्हें जहर दिया गया। समाचार पत्र ने केल्टन के हवाले से कहाöइस बारे में विचार मेरे मन में सबसे पहले नहीं पैदा हुआ था। वाशिंगटन पोस्ट ने कहाöजहर देने वाली बात का भले ही कोई आधार नहीं हो, तो भी यदि सीआईए और उसके स्टेशन चीफ आईएसआई को इस प्रकार का कृत्य करने में सक्षम मानते हैं तो इससे यह संकेत मिलता है कि विश्वास में जो कमी आई है वह अंदाजे से कहीं ज्यादा है। समाचार पत्र के अनुसार मौजूदा एवं पूर्व अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने कहा कि आईएसआई का संबंध पत्रकारों, राजनयिकों एवं अन्य संभावित विरोधियों के खिलाफ कई षड्यंत्र रचने से रहा है और आईएसआई की केल्टन से दुश्मनी है। इस बीच सीआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने वहां सेवारत अमेरिकी अधिकारियों को जहर दिया। उधर लादेन के मारे जाने की पांचवीं बरसी से पहले अमेरिका ने कहा है कि अब उसकी निगाहें इस्लामिक स्टेट के सरगना अबु बकर अल बगदादी पर हैं। सीआईए के निदेशक जॉन ब्रेनन ने कहा कि अब मेरी नजर बगदादी पर है। उसके मारे जाने का बड़ा प्रभाव होगा। आईएस केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक जुनून बन चुका है।

No comments:

Post a Comment