Wednesday, 11 May 2016

लालू तो बाबा के जबरा फैन हो गए

राजनीति में न तो कोई स्थायी दुश्मन होता है और न ही स्थायी दोस्त। समय के अनुसार परिस्थितियों के अनुसार दोस्त व दुश्मन बदलते रहते हैं। स्थायी होता है तो वह है स्वार्थ। कभी एक-दूसरे के जबरदस्त विरोधी रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और योग गुरु बाबा रामदेव अब खास दोस्त बन गए हैं। लालू बाबा के जबरा फैन बन गए हैं। एक-दूसरे पर तीखा सियासी हमला बोलने वाले भारतीय राजनीति के दो छोर बुधवार को अरसे से बिछुड़े हुए किसी जिगरी दोस्त व साथी की तरह मिले। इस दौरान दोनों के बीच हुई हंसी-ढिढोली से ऐसा लगा ही नहीं कि उनमें कभी छत्तीस का आंकड़ा भी रहा है। राजद सुप्रीमो रामदेव के हाथों पतंजलि के एक-एक उत्पाद का स्वाद लेते गए और तारीफों के पुल भी बांधते रहे। गालों पर स्वर्ण कांति गोल्ड क्रीम मलवाने, पॉवर वीटा और एनर्जी बार खाने के बाद लालू ने खुद को बाबा रामदेव का स्थायी ब्रांड एम्बेसडर बताया और योग गुरु को साजिशों से सावधान रहने की नसीहत भी दे डाली। जवाब में बाबा ने लालू को जन्मजात योगा बताया। बुढ़ापे से बचने के लिए प्रतिदिन एलोवेरा जूस पीने और गोल्ड क्रीम लगाने की हिदायत दी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का न्यौता देने जब बाबा रामदेव लालू के आवास पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखने लायक था। इस दौरान रामदेव ने पहले तो लालू को योग के कुछ टिप्स दिए फिर बतौर उपहार पतंजलि के कई उत्पाद भेंट किए। काफी देर तक दोनों में चर्चा हुई। फिर वे मीडिया के सामने आए। यहां एक-दूसरे की तारीफों के पुल बांधे। बाबा ने लालू को पतंजलि क्रीम लगाकर कहा कि लालू का गालू वैसे भी बड़ा लालू है। योग गुरु को कभी मैंटल व ठग कहने वाले लालू ने रामदेव को अब योग का महाराज बताया। बोलेöपहले बाबा ने हमें मेडिटेशन कराया। भ्रामरी कराने से मेरा ब्रेन साफ हो गया। अनुलोम-विलोम भी कराया। इससे मुझे फायदा हुआ। विदेशी कंपनियों से अच्छा प्रॉडक्ट बाबा ला रहे हैं। कई लोगों की दुकानें बंद हो रही हैं। लोग इसलिए उनसे जलन रखते हैं। पूंजीपतियों के साबुन में सोडा बहुत है। बाबा के साबुन में गाय का दूध मिला हुआ है। हमें इसे इस्तेमाल करना चाहिए। हम दूध पीने वाले लोग हैं। इससे त्वचा ठीक रहेगी। उलटा-पुलटा कॉस्मैटिक लोग बाजार में बेच रहे हैं। हम बाबा के हमेशा के ब्रांड एम्बेसडर हैं। बाबा रामदेव ने कहाöहमने अपने प्रॉडक्ट्स बेचने के लिए कभी ग्लैमर, झूठे सपनों का सहारा नहीं लिया। किसी का बाजार नहीं छीना, बल्कि एक नया विचार, नया आधार और नया बाजार खड़ा किया। लालू यादव को हम अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाएंगे। पूरे सीन को देखकर किसी ने टिप्पणी कीöलालू तो बाबा के जबरा फैन हो गए।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment