Tuesday 10 May 2016

पाकिस्तानी बस ड्राइवर का बेटा बना लंदन का मेयर

ब्रिटेन की मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी के नेता सादिक खान लंदन के पहले मुस्लिम मेयर चुने गए हैं। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी कंजर्वेटिव उम्मीदवार जैक गोल्डस्मिथ को हराकर शनिवार को शपथ ग्रहण की। पाकिस्तानी बस चालक के पुत्र सादिक लंदन के मेयर बनने वाले पहले मुसलमान हैं। साथ ही वह यूरोपियन यूनियन की किसी भी राजधानी के पहले मुसलमान मेयर हैं। सादिक की जीत पर पाकिस्तान में जश्न मनाया गया। इमरान खान और बिलावल भुट्टो ने उन्हें बधाई दी। सादिक ने जीत के बाद कहाö`माई नेम इज साजिद खान एंड आई एम द मेयर ऑफ लंदन' (बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने एक फिल्म में कहा था, माई नेम इज खान एंड आई एम नॉट अ टेरेरिस्ट)। सादिक ने कहा है कि वह पूरे लंदन के मेयर हैं किसी खास वर्ग के नहीं। सादिक (45) पाकिस्तानी बस ड्राइवर के बेटे हैं। उन्हें डेविड कैमरन सरकार में पाकिस्तानी मूल के पहले मुस्लिम मंत्री साजिद जावेद ने भी तत्काल बधाई भेजी। उन्होंने लिखाöएक पाकिस्तानी बस ड्राइवर के बेटे की ओर से दूसरे को बधाई। शपथ ग्रहण के मौके पर सादिक खान ने कहा कि यह डर पर उम्मीद और विभाजन पर एकता की जीत है। सादिक को 57 फीसद मत मिले जो ब्रिटेन में किसी भी नेता को मिला अब तक का सबसे बड़ा जनादेश है। इससे ब्रिटेन की राजधानी में लेबर पार्टी की वापसी हुई है जो आठ साल से सत्ता से बाहर है। विजयी भाषण में खान ने लंदन को दुनिया का सबसे महान शहर करार दिया और कहा कि उन्होंने कभी इसकी कल्पना नहीं की थी कि उनके जैसा कोई व्यक्ति लंदन का मेयर चुना जाएगा। खान ने कहाöलंदन तुम्हारा शुक्रिया। मैं चाहता हूं कि हर एक लंदनवासी को वो अवसर मिले जो मुझे और मेरे परिवार को हमारे शहर ने दिया है। उन्होंने कहाöअवसर सिर्प अस्तित्व बनाए रखने का नहीं बल्कि कामयाबी का है। गोल्डस्मिथ की ओर से चलाए गए विभाजनकारी अभियान का प्रत्यक्ष हवाला देते हुए उन्होंने कहाöयह चुनाव बिना विवाद के नहीं हुआ और मुझे बहुत गर्व है कि लंदन ने भय के ऊपर आशा और विभाजन के ऊपर एकता को चुना है। ऑक्सफोर्ड में पढ़े गोल्डस्मिथ दिवंगत अरबपति सर जेम्स गोल्डस्मिथ के पुत्र और इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिया खान के भाई हैं। जेमिया पाकिस्तान के क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पूर्व पत्नी है। जेमिया ने बाद में ट्विट कियाöदुखी हूं कि जैक का अभियान उस तरह से नहीं प्रदर्शित हो पाया। जितना मैं उन्हें जानती हूं वह एक पर्यावरण हितैषी, सत्यनिष्ठा से युक्त स्वतंत्र विचारों वाले नेता हैं। बता दें कि सादिक खान सबसे पहले तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे का विरोध किया था।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment