Sunday, 10 June 2018

फीफा वर्ल्ड कप 2018 की उलटी गिनती शुरू

खेलों की दुनिया का महापुंभ कहलाने वाला वर्ल्ड कप फुटबॉल को शुरू होने में मुश्किल से चार दिन बचे हैं। 14 जून से 15 जुलाई तक रूस में होने वाला फीफा विश्व कप दुनिया में सबसे बड़ा खेल आयोजन हो रहा है। रूस में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन 11 शहरों के 12 स्टेडियमों में होगा। 32 टीमें कुल 64 मैच खेलेंगी। 32 साल में पहली बार अमेरिका इस विश्व कप में नहीं दिखेगा। इटली और नीदरलैंड जैसी दिग्गज टीमें भी इस बार इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं। पेरू की टीम की दूसरी ओर 36 साल बाद वापसी होगी। रूस में वर्ल्ड कप से पहले खुमारी चढ़ने लगी है। सबसे लोकप्रिय खेल को लेकर दुनियाभर में जोश और जुनून का माहौल बन गया है। वर्ल्ड कप का फाइनल मास्को के लुजिनकी स्टेडियम में होगा। प्रत्येक चार साल में होने वाले विश्व कप की जंग में दांव पर सिर्प फुटबॉल की बादशाहत और 18 कैरेट की चमचमाती सोने की ट्राफी नहीं होगी बल्कि जीतने वाली टीमों पर डॉलर की रिकार्ड बरसात भी होने वाली है। 14 जून से 15 जुलाई तक जब 32 टीमें फुटबॉल के इस महासमर में टकराएंगी तो अनगिनत ईनाम खिलाड़ियों के नाम लिखे होंगे। इस बार फीफा विश्व कप 2018 में कुछ ईनामी राशि 79 करोड़ 10 लाख डॉलर (791 मिलियन डॉलर यानि 53 अरब रुपए से अधिक) है जो पिछली बार 2014 में ब्राजील में हुए विश्व कप से 40 प्रतिशत अधिक है। 15 जुलाई को लुजिनकी स्टेडियम पर जो टीम जीतेगी उसे तीन करोड़ 80 लाख डॉलर यानि 38 मिलियन डॉलर मिलेंगे जो पिछली बार से 30 लाख डॉलर अधिक है। वहीं उपविजेता को दो करोड़ 90 लाख डॉलर और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को दो करोड़ 40 लाख डॉलर मिलेंगे। फीफा के क्लब लाभार्थ कार्यक्रम के तहत 20 करोड़ नौ लाख डॉलर उन क्लबों को दिए जाएंगे जिन्होंने वर्ल्ड कप के खिलाड़ियों को छोड़ा 13.4 करोड़ डॉलर क्लब सुरक्षा कार्यक्रम के तहत दिए जाएंगे, जिसमें वर्ल्ड कप के दौरान खिलाड़ी के चोटिल होने से हुए नुकसान की भरपायी होगी। सभी 32 सीटों की तैयारी फीस के तौर पर 15 लाख डॉलर मिलेंगे। पहले चरण में बाहर होने वाली टीम भी 80 लाख डॉलर पाएगी। अगर हम कुछ ईनामी राशि को दूसरी प्रतियोगिताओं से मिलाएं तो आईपीएल-11 में 25.8 करोड़ रुपए विजेता को मिले। इसमें 12.9 करोड़ रुपए उपविजेता को मिले और 6.4 करोड़ रुपए तीसरे-चौथे स्थान वाली टीमों को मिले। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में 25.17 करोड़ रुपए आईसीसी वर्ल्ड कप चैंपियन को मिले जबकि उपविजेता को 11.74 करोड़ रुपए मिले। अब आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि विश्व कप फुटबॉल कितना बड़ा आयोजन है। यह खेल दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और रूस के इस विश्व कप को अरबों लोग टीवी पर देखेंगे।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment