Sunday, 15 June 2014

वर्ल्ड कप फुटबाल का शानदार आगाज

सांबा की धुन पर थिरकते नर्तकों, पिट बुल और जेनीफर लोपेज की आवाज के जादू और फुटबाल के लिए ब्राजील की दीवानगी बयां करती रंगारंग संगीतमय पेशकश के बीच अगले एक महीने तक चलने वाले फुटबाल के महासमर का आगाज हो गया। ओले-ओले इन्हीं दो अलग-अलग शब्दों को एक खूबसूरत धागे में पिरोते हुए ब्राजील ने दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल के महाकुम्भ का बृहस्पतिवार को भव्य स्वागत किया। साओ पाउलो का कोरिनविएंस एरेना स्टेडियम दर्शकों से पूरी तरह ठसाठस भरा हुआ था। आखिर ब्राजील फुटबाल प्रेमियों के लिए यह खास पल 64 साल के लम्बे इंतजार के बाद आया था। अमेरिकी सिंगर जेनीफर लोपेज, अमेरिका के मशहूर रैपर पिट बुल और ब्राजीली सिंगर क्लाउडिया लेट्टी ने मिलकर जब फीफा वर्ल्ड कप 2014 का आधिकारिक गाना ओले-ओले गाया तो स्टेडियम ही नहीं  बल्कि टीवी पर देख रहे तमाम फुटबाल के दीवाने भी अपने पैर थिरकने से नहीं रोक सके। इस सांग के खत्म होने के साथ ही 2014 वर्ल्ड कप का आगाज भी हो गया। वर्ल्ड कप 2014 में 32 टीमें कर रही हैं शिरकत। ब्राजील के 12 शहरों में मैच खेले जाएंगे। 32 दिन तक चलेगा यह वर्ल्ड कप। कुल 64 मैच खेले जाएंगे। कुल इनामी राशि 576 मिलियन डॉलर है जो पिछले वर्ल्ड कप के मुकाबले 37… ज्यादा है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को 1.5 मिलियन डॉलर (लगभग 9 करोड़ रुपए) मिलेंगे।  चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 20 मिलियन डॉलर (लगभग 118 करोड़ रुपए) मिलेंगे। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 22 मिलियन डॉलर (लगभग 130 करोड़ रुपए) मिलेंगे। टूर्नामेंट में जो टीम उपविजेता रहेगी उसे इनाम में 25 मिलियन डॉलर (लगभग 148 करोड़ रुपए) मिलेंगे और विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 35 मिलियन डॉलर (लगभग 207 करोड़ रुपए) मिलेंगे। फुटबाल विश्व कप के रंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी रंगे दिखाई दे रहे हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने 2014 फीफा वर्ल्ड कप पर स्मारक डाक टिकट जारी किया। इस मौके पर उन्होंने देश को नारा भी दिया `जो खेले वो ही खिले।' उन्होंने कहाöउम्मीद है कि फीफा वर्ल्ड कप दुनिया के देशों को जोड़ने में कारगर साबित होगा। विश्व कप में 32 टीमों के 736 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें हिस्सा लेने वाली 32 टीमों को 4-4 के 8 ग्रुपों में बांटा गया है। टूर्नामेंट में कुल 64 मैच खेल जाएंगे। फीफा विश्व  कप में तकनीक अहम भूमिका निभाएगी क्योंकि इसमें इस्तेमाल  होने वाली ब्राजुका नायक फुटबाल में 6एचडी कैमरे फिट होंगे जो मैदानी एक्शन के 360 कोण के दृश्य दिखाएंगे। इस बाल के डिजाइन में नीले, संतरी और हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है। भारतवासियों को बहरहाल थोड़ी मायूसी यूं है कि ब्राजील में खेले जा रहे मैचों के टाइम हमारे हिसाब से सही नहीं हैं। अधिकतर मैच देर रात खेले जाएंगे और उतनी देर जागना आसान नहीं होगा। बहरहाल फुटबाल का महासमर आरम्भ हो चुका है और अगले 30 दिन इसका खुमार सारी दुनिया पर चढ़ा रहेगा। मुकाबला कड़ा है। ब्राजील, स्पेन, अर्जेंटीना प्रमुख दावेदार हैं। ब्राजील को पूरी उम्मीद है कि वही विश्व चैंपियन होगा।

No comments:

Post a Comment