Wednesday, 18 June 2014

नेस ने कहा ः तुम मामूली एक्ट्रेस हो प्रीति, गायब करा दूंगा

कभी देशभर में लव बर्ड के रूप में मशहूर फिल्म स्टार प्रीति जिन्टा और नेस वाडिया की लव स्टोरी आखिर हेट स्टोरी में क्यों बदल गई? लव स्टोरी ऐसी बिगड़ी कि प्रीति जिन्टा को नेस के खिलाफ पुलिस के पास जाकर बाकायदा एफआईआर दर्ज करानी पड़ी? सबसे  पहले बता दें कि यह नेस वाडिया कौन हैं। नेस वाडिया कारोबार सहित फैशन जगत के जाने-माने नाम हैं। वह नुसली वाडिया और मौरीन वाडिया के बेटे हैं। वह मोहम्मद अली जिन्ना के ग्रेट ग्रैंड सन हैं। प्रीति जिन्टा ने अपने पुराने दोस्त नेस वाडिया के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एफआईआर में प्रीति ने कहा कि नेस ने मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दीं। धमकी देते हुए कहा कि तुम एक मामूली एक्ट्रेस हो। मैं बहुत ताकतवर हूं। तुम्हें गायब करा दूंगा। प्रीति की शिकायत पर मुंबई के मरीन ड्राइव थाने में गत शुक्रवार रात  को केस दर्ज किया गया। शनिवार को प्रीति ने सफाई देते हुए कहा कि मेरा किसी को नुकसान पहुंचाने का इरादा नहीं है। बस अपनी सुरक्षा की फिक्र है। मामला 30 मई का है। मुंबई के वानखेड़े में प्रीति (39) और वाडिया (44) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब का चेन्नई सुपर किंग्स से मैच था। शिकायत के मुताबिक वाडिया से विवाद के समय आईपीएल के सीईओ सुन्दर रमन, किंग्स इलेवन के कुछ खिलाड़ी और वानखेड़े स्टेडियम के कई स्टाफ मौजूद थे। प्रीति और उनके पूर्व प्रेमी का रिश्ता तो कुछ समय पहले ही खत्म हो चुका है। लेकिन अभी तक दोनों आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक के तौर पर बरकरार हैं। प्रीति का यह भी कहना है कि नेस ने कई मौकों पर उन्हें प्रताड़ित किया है। यही नहीं, यह भी अफसोसनाक है कि उस समय वहां मौजूद लोगों ने उनकी कोई मदद नहीं की। झगड़े की आखिरी बात गत 30 मई को उस समय सामने आई थी जब नेस और उनका परिवार थोड़ी देर से स्टेडियम पहुंचा था। टीमों के ऑनर, कोöऑनर के लिए सीटें रिजर्व होती हैं पर उस दिन शायद नेस के परिवार को कुछ देर तक सीटों के लिए इंतजार करना पड़ा। नेस इस बात से भी नाराज हो गए बताए जाते हैं कि प्रीति के गेस्ट आगे की लाइन में सभी रिजर्व कुर्सियों पर  बैठ गए थे और उन्हें इंतजार करना पड़ा था। अब नेस की ओर से भी यह बयान आया है कि प्रीति द्वारा लगाए गए आरोप गलत और बेबुनियाद हैं। वह इसके खिलाफ मुकदमा और शिकायत करेंगे। नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर वाडिया के करीबी ने बताया कि नेस ने गरवारे पैवेलियन में 14 सीटें बुक कराई थीं। वह उस समय नाराज हो गए जब उन्होंने देखा कि उनकी मां मौरीन वाडिया खड़ी थीं तथा सभी सीटों पर प्रीति तथा उनके अतिथि बैठे हुए थे। इसके बाद वाडिया की अपनी मां के प्रति शिष्टाचार नहीं दिखाने को लेकर प्रीति से बहस हुई जिसे अब छेड़छाड़ के मामले का रूप दिया जा रहा है। असल में मामला क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा। मुंबई पुलिस ने इस केस में दो लोगों के बयान दर्ज किए हैं। प्रीति देश से बाहर हैं इसलिए उनके बयान नहीं हो सके। जिन दो लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं वह 30 मई को कथित घटना के समय गरवारे पैवेलियन में मौजूद थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी देखना चाहती है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि कुछ पर्याप्त सबूत एकत्र करने के बाद ही नेस वाडिया को समन जारी किया जाएगा। पुलिस ने 354 (छेड़छाड़), 504 (बेइज्जत करना), 566 (धमकाना), 509 (अश्लील हरकत करना) के तहत केस दर्ज किया है जिसमें तीन साल की सजा हो सकती है।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment