Thursday, 14 August 2014

मॉडल ने लगाया डीआईजी पर रेप का गंभीर आरोप

मुंबई के आईपीएस अधिकारी सुनील गावस्कर पर एक मॉडल द्वारा रेप का आरोप लगना चौंकाने वाला है। जब एक रक्षक ही भक्षक बन जाए तो ऊपर वाला ही जनता को बचाए। पर यहां सवाल यह है कि मामले की सच्चाई क्या है? क्या मॉडल के आरोपों में सत्यता है या अपना कोई उल्लू साधने के लिए, बदला लेने के लिए मॉडल ने जबरन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर इतना गंभीर आरोप लगाया है? अब यह मामला एक नए रंग में नजर आने लगा है। सच्चाई क्या है यह तो पूरी तरह जांच के बाद ही सामने आएगी। मॉडल से रेप का सामना कर रहे डीआईजी सुनील परास्कर का कुछ दिन पहले ही शिवसेना ने बखान किया था और इस मामले में नया मोड़ आ गया है। शिकायतकर्ता मॉडल के पूर्व वकील रिजवान सिद्दीकी ने काइम ब्रांच को बताया कि उन्हें जब लगा कि वह यह सब पब्लिसिटी के लिए कर रही है तो मैने आगे उनका केस लड़ने से इंकार कर दिया था। रिजवान सिद्दीकी ने सीसीटीवी फूटेज, बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग चैट और मैसेज की डीटेल्स काइम ब्रांच को सौंपी है। सीसीटीवी फूटेज में दिख रहा है कि बातचीत के दौरान मॉडल वकील से डीआईजी पारस्कर को फंसाने को लेकर साजिश रचने को कह रही है। पूरी बातचीत में रेप या छेड़छाड़ का कहीं जिक नहीं है। फूटेज में मॉडल वकील से साफ-साफ कह रही है कि इस मामले में डीआईजी को लेकर विवाद खड़ा करना है क्योंकि उसे एक रियलिटी शो का हिस्सा बनना है। साथ ही वह यह भी कहती दिख रही है कि पुलिस अधिकारी को बदनाम भी करना है। रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि मै मॉडल को ढाई साल से जानता हूं। उन्हें एक बड़े रियलिटी शो में जाना था इसलिए उन्होंने मुझसे कहा था कि कोई कंट्रोवसी करनी है ताकि पब्लिसिटी मिले। उन्हेंने मुझे कभी नहीं कहा कि उनके साथ रेप हुआ है। मॉडल का कहना था कि वह एक रियलिटी शो में जाना चाहती है लेकिन उन्हें लगता है कि उनकी जगह पूनम पांडे न सिलेक्ट हो जाएं। जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि सुनील पारस्कर और मॉडल के बीच हुए ई-मेल के आदान-पदान देखने के बाद यह जरूर लगता है कि दोनों के बीच संबंध तो थे। ई-मेल की विषय बात के अनुसार 25 वषीय मॉडल पारस्कर से नाराज थी और उसने उल्लेख किया था कि उन्होंने उसकी व्यावसायिक पतिद्वंद्वी पूनम पांडे से मुलाकात की है। पुलिस अधिकारी ने पारस्कर और मॉडल के बीच जून में हुए ई-मेल  के आदान-पदान के हवाले से बताया कि हालांकि पारस्कर ने जवाब में कहा कि वह पूनम पांडे नाम की किसी महिला से नहीं मिले है और न ही उससे बात की है। मॉडल ने आईपीएस अफसर पर रेप का आरोप लगाते हुए पूर्वेत्तर मुंबई के उपनगर मालवानी के पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। मॉडल द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में उसने सुनील परास्कर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की जांच चल रही है। केस की असलीयत क्या है यह तो जांच पूरी होने पर ही पता चलेगा। पता चलेगा कि क्या वाकयी मॉडल के आरोप में दम है या फिर एक निर्देष पुलिस अफसर को बिना वजह बदनाम करने की साजिश है?

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment