करीब 12 साल पुराने हिट एंड रन मामले में
अभिनेता सलमान खान के खिलाफ मुंबई के सत्र न्यायालय के फैसले से एक बार फिर कानून और
न्याय पर लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है। सेशन कोर्ट ने यह संदेश देने का प्रयास किया
है कि दोषी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून के लम्बे
हाथ अंतत उसकी गर्दन तक पहुंच ही जाते हैं। सलमान खान पर आरोप था कि नशे की हालत में
उन्होंने गाड़ी चलाते हुए फुटपाथ पर चढ़ा दी थी जिससे वहां सो रहे लोगों में से एक
की मौत हो गई और चार बुरी तरह घायल हो गए। पिछले लगभग 12 सालों
के दौरान इस केस में कई उतार-चढ़ाव आए, मुकदमा इतना लम्बा खिंचता गया कि उससे यह धारणा बनी कि उनकी ऊंची हैसियत की
वजह से शायद इंसाफ का पक्ष कमजोर हो रहा है। लेकिन ताजा फैसले ने इस धारणा को ध्वस्त
किया है कि अदालतें रसूखदार लोगों के प्रभाव में काम करती हैं। इससे पहले बहुचर्चित
बीएमडब्ल्यू कार हादसे में छह लोगों को कुचल डालने के मामले में संजीव नन्दा को दोषी
ठहराया गया था। ताजा फैसले से कानून ने अपनी प्रतिष्ठा कायम रखी है। सवाल यह भी है
कि क्या इस तरह के अन्य हादसों पर उतना ही ध्यान दिया जाता है जितना सलमान खान के इस
मामले में दिया गया? अगर इस हादसे के लिए कोई आम सामान्य शख्स
जिम्मेदार होता तो शायद दुनिया को कुछ खबर ही नहीं होती कि न्याय हुआ या नहीं?
इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि इस मामले को इतना तूल दिया
गया क्योंकि एक फिल्म सितारे से संबंधित यह मामला था। कई बार जाने-माने लोगों के मामलों के जरिये यह साबित करने की भी कोशिश होती दिखती है कि
देखिए कानून अपना काम करता है। सिनेमा के पर्दे पर बाजुओं का दम दिखाने वाले सलमान
खान को बुधवार को आए हिट एंड रन फैसले ने तोड़ दिया। लगातार बेगुनाही की उनकी दलील
बेमानी साबित हुई और कोर्ट ने उन्हें सजा सुना दी। फैसले से पहले सलमान काफी मजबूत
नजर आए। इसी दौरान उन्होंने राजनेता बाबा सिद्दीकी की ओर मुस्कराकर देखा। सुबह ठीक
11.10 बजे सलमान कोर्ट रूम में दाखिल हुए और सीधे कठघरे में खड़े हो
गए। वह काफी तनाव में लग रहे थे। सजा सुनाए जाने से पहले समलान के वकील ने कम सजा के
लिए उनकी बीमारी और चैरिटी की बात रखी, लेकिन सलमान ने वकील को
और दलील देने से रोक दिया। उनके चेहरे पर कोई हावभाव पढ़ना मुश्किल था। हालांकि सजा
सुनाए जाने के बाद उनके परिजनों ने उन्हें घेर लिया, तब वह रो
पड़े। सलमान केस में फैसला आते ही उनके लाखों चाहने वाले फैंस में मायूसी छा गई। हर
कोई यह कह रहा था कि सलमान एक नेक और अच्छे व्यक्ति हैं। उन्होंने गरीबों की बहुत मदद
की है। गलती सबसे होती है, उनको जुर्माना करके भी छोड़ा जा सकता
था, कम सजा भी दी जा सकती थी। फैसला आने के बाद बॉलीवुड की तमाम
हस्तियां और उनके फैंस सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए। बॉलीवुड से हेमा मालिनी,
सुभाष घई, रितेश देशमुख, बिपाशा बासु, दिया मिर्जा और सोनाक्षी सिन्हा जैसी शख्सियतें
सलमान के समर्थन में खड़ी नजर आईं। गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने तो सारी हदें पार कर
ऐसा बेहूदा बयान दे दिया जिसकी जितनी निन्दा की जाए, कम है। वह
कहते हैं कि कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की मौत ही मरेगा। सड़कें गरीब के बाप की
नहीं हैं। मैं बेघर था, लेकिन एक साल तक सड़क पर नहीं सोया। ट्विटर
पर दी स्टैंड बाई सलमान और सलमान वर्डिक्ट जैसे हैश टैग ट्रेंड करते रहे। साथ ही लोग
पक्ष और विपक्ष में बहस करते रहे। फेसबुक पर एक लड़की ने पोस्ट किया, ऐसे बहुत से लोग हैं जो शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं। बस 13 साल से सलमान की पीछे पड़े हुए थे। सलमान की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं।
राजस्थान के जोधपुर में उनके खिलाफ चार मामले चल रहे हैं। जोधपुर इलाके में सलमान के
अलावा एक्ट्रेस सोनाली बिंद्रे, तब्बू, नीलम व सतीश शाह पर काले हिरण के शिकार के मामले में आरोपी हैं। इस शिकार में
ऐसी गन का इस्तेमाल हुआ जिसका लाइसेंस एक्सपायर्ड था। अवैध हथियार केस में फैसला अगले
कुछ महीनों में आ सकता है। इसके अलावा चिंकारा का शिकार करने पर सलमान को दो मामलों
में सजा मिल चुकी है लेकिन वह जमानत पर हैं और राजस्थान हाई कोर्ट में इस मामले में
उनकी अपील पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। अब आगे क्या होगा? फैसले
के खिलाफ सलमान की अपील पर बॉम्बे हाई कोर्ट में 8 मई को सुनवाई
होगी। यह दिन खास होगा, क्योंकि इसके बाद हाई कोर्ट में
7 जून तक गर्मी की छुट्टियां हो जाएंगी। जमानत नहीं बढ़ाई गई तो उन्हें
गिरफ्तार कर ठाणे या तलोजा सेंट्रल जेल भेजा जा सकता है। बॉलीवुड का सलमान खान पर
200 करोड़ रुपए से ज्यादा का दाव लगा हुआ है। करीब ढाई दशक के अपने फिल्म
कैरियर में कई बड़ी फिल्मों में किरदार निभाने वाले 49 वर्षीय
सलमान की कई फिल्में और प्रॉडक्ट के विज्ञापन अभी अधूरे हैं। करीना कपूर के साथ बजरंगी
भाई जान और सोनम कपूर के साथ प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग आखिरी स्टेज पर है। सलमान
मंगलवार रात कश्मीर से कबीर खान की फिल्म बजरंगी भाई जान की शूटिंग करके लौटे थे। हाल
के कुछ सालों में संजय दत्त के बाद सलमान खान बॉलीवुड के दूसरे बड़े हीरो हैं जिन्हें
क्रिमिनल केसों में दोषी पाया गया है। सलमान के फैंस की नजरें अब बॉम्बे हाई कोर्ट
पर टिकी हुई हैं। उन्हें विश्वास है कि सलमान को हाई कोर्ट से जमानत मिल जाएगी। केस
तो चलेगा ही। संजय दत्त से जनता में इतनी हमदर्दी नहीं देखने को मिली जितनी सलमान को
मिलती दिख रही है। पर कानून सर्वोपरि है, इस केस से साबित भी
हो गया है।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment