Sunday, 24 May 2015

गिलानी को पासपोर्ट जारी करने पर सियासत तेज हुई

कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी को पासपोर्ट जारी करने के मुद्दे पर बहस तेज हो गई है। अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा की आपत्तियों को नजरअंदाज करते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मानवीय आधार पर गिलानी के लिए पासपोर्ट की वकालत करते हुए कहा कि वह खुद केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय से इसके लिए आग्रह करेंगी। वहीं नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि इसे मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है, जबकि उन्हें पहले भी पासपोर्ट दिया गया है। हुर्रियत नेता गिलानी ने सउदी अरब में अपनी बीमार बेटी से मुलाकात करने के लिए पासपोर्ट जारी करने का आवेदन दिया है। कांग्रेस ने कहा कि गिलानी को अपनी बीमार बेटी से मिलने जाने के लिए पासपोर्ट जारी करने के उनके आवेदन पर फैसला लेने के समय उचित प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए। कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने श्रीनगर में कहा कि यह एक निर्धारित प्रक्रिया है जिसका किसी भी व्यक्ति को पासपोर्ट जारी करने के दौरान पालन किया जाना चाहिए। भाजपा ने कहा कि गिलानी को देश विरोधी गतिविधियों के लिए माफी मांगनी चाहिए और स्वीकार करना चाहिए कि वह एक भारतीय हैं। अगर वह ऐसा करते हैं तो उन्हें भारतीय पासपोर्ट दिया जाएगा। भाजपा प्रवक्ता खालिद जहांगीर ने कहा कि जब तक आप यह स्वीकार नहीं करते कि आप भारत के नागरिक हैं और भारत के संविधान में आपकी निष्ठा है तब तक आप भारतीय पासपोर्ट के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं? इसके अलावा पीएमओ के राज्यमंत्री जीतेन्द्र सिंह ने कहा है कि अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी देश विरोधी गतिविधियों के लिए माफी मांग कर भारतीय होना स्वीकार करें। इसके बाद ही वह पासपोर्ट के हकदार हैं। उधर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि गिलानी की ओर से पासपोर्ट का अधूरा आवेदन मिला है। इनमें न तो बायोमेट्रिक है और न ही उनका फोटो है। इसके साथ ही इसके लिए जरूरी फीस भी नहीं जमा कराई गई है। ऐसे अधूरे पासपोर्ट के आवेदन पर विचार करना संभव नहीं है। इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी साफ कर दिया था कि सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब भी गृह मंत्रालय के पास यह मामला आएगा हम गुण-दोष के आधार पर मामले की जांच करेंगे। गिलानी अपनी बीमार बेटी को देखने के लिए सउदी अरब जाना चाहते हैं और उन्होंने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। लेकिन वह अपने बायोमेट्रिक डाटा और फोटोग्राफ के लिए अभी तक श्रीनगर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय नहीं गए। नियमों के मुताबिक आवेदक को व्यक्तिगत रूप से पासपोर्ट कार्यालय जाकर बायोमेट्रिक ब्यौरा और फोटोग्राफ देना जरूरी है। गिलानी पहले पासपोर्ट प्रक्रिया को तो पूरा करें फिर पासपोर्ट जारी करने पर भी विचार होगा।

No comments:

Post a Comment