Sunday, 19 January 2020

अमेजन बिलियन डॉलर निवेश कर भारत पर अहसान नहीं कर रहा

मल्टी नेशनल दिग्गज कंपनी अमेजन के चीफ जेफ बेजोस द्वारा भारत में एक बिलियन डॉलर इन्वेस्ट करने के बयान पर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के कटाक्ष से सियासी गर्मी भी बढ़ गई है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि अमेजन भारत में निवेश कर कोई उस पर अहसान नहीं कर रही है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि ऑनलाइन कारोबार मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी अगर दूसरों का बाजार बिगाड़ने वाली मूल्य नीति पर नहीं चल रही है तो उसे इतना बड़ा घाटा कैसे हो सकता है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस के भारत में एक अरब डॉलर के निवेश के ऐलान के बाद गोयल ने यह बात कही। यही नहीं पीयूष गोयल ने बेजोस को मिलने का समय भी नहीं दिया। इससे पहले पीएम मोदी से भी बेजोस ने मिलने का समय मांगा था, लेकिन उन्हें भी इससे इंकार कर दिया था। पीयूष गोयल ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियों को भारतीय नियमों का पालन करना होगा। उन्हें कानून में सुराख ढूंढ कर पिछले दरवाजे से भारतीय बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। भारत बहु-बांड खुदरा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों को 49 प्रतिशत से अधिक की निवेश करने की अनुमति नहीं देता। सरकार ने इस क्षेत्र में अभी किसी भी विदेशी खुदरा कंपनी को कारोबार की अनुमति नहीं दी है। दिल्ली में चल रहे वैश्विक संवाद सम्मेलन रायसीना डायलॉग में उन्होंने तल्ख अंदाज में कहा कि अमेजन एक अरब डॉलर निवेश कर सकती है, लेकिन अगर उन्हें अरब डॉलर का नुकसान हो रहा है तो वह उस अरब डॉलर का इंतजाम भी कर रही होगी। इसलिए ऐसा नहीं है कि वह एक अरब डॉलर का निवेश कर भारत पर कोई अहसान कर रहे हैं। बता दें कि अमेजन और एक अन्य कंपनी द्वारा भारत में रिटेल कारोबार के दौरान  गलत प्रेक्टिस अपनाने का आरोप लगा देश के व्यापारिक वर्ग में तो पहले से ही नाराजगी थी। अब गोयल के बयान पर कांग्रेस नेता पी. चिदम्बरम की प्रतिक्रिया मिलने से और सियासत होने की संभावना है। पीयूष के बयान को चिदम्बरम ने गलत बताया है। चिदम्बरम ने तंज कसते हुए कहा कि कॉमर्स मिनिस्टर को भारत की अर्थव्यवस्था दुरुस्त करने के लिए इसी तरह औरों को भी झिटकना चाहिए। वहीं कई जानकार इतनी बड़ी कंपनी पर सरकार के वरिष्ठ मंत्री द्वारा इतने खुले और कड़े बयान पर हैरानी भी जता रहे हैं। इसके असर की बातें भी की जा रही हैं। लेकिन अमेजन और फिल्पकार्ट द्वारा गलत तरीके अपनाने के आरोप लगाकर शिकायत करने वाले संगठन कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन ट्रेडर्स (कैट) ने गोयल के बयान पर खुशी जाहिर की है। कैट की शिकायत और देशभर में आंदोलन के बाद ही सरकार इस मामले की जांच कर रही है। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि चिदम्बरम के बयान का नुकसान कांग्रेस को देशभर में भुगतना पड़ेगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव पर भी इसका असर पड़ेगा। कैट की अगुवाई में दिल्ली के व्यापारी इस मामले की वजह से कांग्रेस को वोट न देने का भी फैसला कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment