Thursday, 30 January 2020

शाहीन बाग मुख्य मुद्दा बनता जा रहा है

दिल्ली की सत्ता का वनवास खत्म करने की कोशिश में लगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए शाहीन बाग का मुद्दा सबसे अहम हो गया है और पार्टी नेताओं का सारा जोर इसी पर लगा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से पार्टी का चुनाव प्रचार शाहीन बाग के इर्द-गिर्द घूम रहा है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर शाहीन बाग में पिछले 35 दिनों से ज्यादा विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी हो रही है। भाजपा का सारा जोर शाहीन बाग के जरिये भाजपा शाहीन बाग को देश की सुरक्षा व राष्ट्रवाद से जोड़ने का प्रयास कर रही है। सोमवार को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में कहाöशाहीन बाग में लोग भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध हो रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार में आचार संहिता को दरकिनार कर बिगड़े बोल की ओच्छी राजनीति शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को रिठाला में एक नुक्कड़ सभा में कथित तौर पर गोली मारो के नारे लगवाए। उन्होंने शाहीन बाग का खास जिक्र करते हुए नारा दियाöदेश के गद्दारों को... उनके समर्थकों ने नारा पूरा करते हुए कहाöगोली मारो...। क्या एक केंद्रीय मंत्री को इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करना शोभा देता है? इस बात को छोड़िए कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेकर क्या कार्रवाई करता है पर क्या एक मंत्री को ऐसे भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए? भाजपा के नेता तो आजकल सारी हदें पार कर रहे हैं। चुनाव तो आते-जाते हैं पर हमें मर्यादा के अंदर रहना चाहिए। पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के सुपुत्र प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग की तुलना कश्मीर से कर दी। वर्मा ने यहां तक कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो एक घंटे के भीतर शाहीन बाग को खाली करा दिया जाएगा। वर्मा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के विवादित बयान गोली मारो... का भी बचाव किया और कहा कि देश की जनता भी गद्दारों के साथ ऐसा ही सुलूक चाहती है। दिल्ली की जनता जानती है कि एक आग कुछ साल पहले कश्मीर में लगी थी। वहां कश्मीरी पंडितों की बहन-बेटियों के साथ रेप हुआ था। उसके बाद वह आग उत्तर प्रदेश, हैदराबाद, केरल में लगती रही। आज वह आग दिल्ली के एक कोने में लग गई है। वहां पर लाखों लोग इकट्ठे हो जाते हैं और वह आग दिल्ली के घरों तक पहुंच सकती है। दिल्ली के लोगों को सोच-समझ कर फैसला लेना होगा। यह लोग आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों को उठाएंगे, रेप करेंगे, उनको मारेंगे। इसलिए आज समय है। कल मोदी और अमित शाह नहीं आएंगे बचाने। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में कौन लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें कौन समर्थन दे रहा है सबको पता है। अगर भाजपा सत्ता में आएगी तो हम एक घंटे में शाहीन बाग को खाली करा लेंगे। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि मैं किसी सूरत में बयान वापस नहीं लूंगा।

No comments:

Post a Comment