एक जमाना था कि सोशल सीन के मामलों में मुंबई भारत का अव्वल शहर होता था पर अब दिल्ली नम्बर वन हो गया है। तमाम तरह के फैशन, रेस्तरां, होटल, आदि अब दिल्ली में खुल चुके हैं। और तो और सेक्स ट्रेड भी अब दिल्ली में नम्बर वन हो गया है और यह धंधा हाईटेक हो चुका है। दो दिन पहले दिल्ली की महरौली पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर दो दलालों समेत पांच कॉलगर्ल्स को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक युवती गिरोह सरगना है जो ऑडी कार से युवतियों को ग्राहकों तक पहुंचाती थी। एक युवती मुंबई जबकि चार अन्य दिल्ली के विभिन्न इलाकों की रहने वाली हैं। काफी अमीर घर से ताल्लुक रखने वाली ये लड़कियां उच्च शिक्षा प्राप्त भी हैं। इनमें से एक दिल्ली पुलिस के हवलदार की बेटी भी है। यहां हम बता दें कि ऑडी कार महंगी गाड़ियों में से एक है। 20-25 लाख रुपये कीमत से आरम्भ होकर इसकी कीमत 70-80 लाख रुपये तक जाती है। विभिन्न मॉडलों के दाम के हिसाब से। सोचने वाली बात यह है कि जब लड़कियों को दलाल इतनी महंगी गाड़ियों में ले जाते हैं तो ग्राहकों से चार्ज कितना करते होंगे? इतनी शानदार गाड़ी में जा रही लड़कियों पर पुलिस शक भी नहीं कर सकती। इसलिए इस थ्यौरी को बल मिलता है कि जरूर इस गिरोह के बारे में पुलिस को किसी ने चौकस किया, मुखबरी की? रैकेट चलाने के केस में गिरफ्तार नगमा खान को यकीन करें तो उसे सोनू पंजाबन ने फंसवाया है, गिरफ्तार करवाया है। नगमा ने एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को सोनू पंजाबन का एजेंट बताया। दरअसल इन कांस्टेबल और सेक्स रैकेटियरों का संबंध खासे चर्चा में रहे हैं। नगमा का आरोप है कि उसी पुलिस वाले ने देह व्यापार में उसकी विरोधी गुट के नेता के इशारों पर उसकी गिरफ्तारी की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों मकोका में गिरफ्तार सोनू पंजाबन ने पकड़े जाने पर पुलिस के सामने नगमा को दिल्ली की सबसे बड़ी सेक्स रैकेटियर बताया था। नगमा खान के साथ गिरफ्तार किए गए संजय भाटिया और विजय भाटिया दरअसल सोनू पंजाबन के रिश्ते के भाई हैं, लेकिन ये दोनों उसके विरोधी ग्रुप के साथ थे।
दुःख की बात तो यह है कि राजधानी दिल्ली देह व्यापार की भी मण्डी बनती जा रही है। पिछले कुछ दशकों में दिल्ली को एक से एक बड़े सेक्स रैकेट गिरोह के सरगनाओं ने अपना ठिकाना बनाया। बात दो-ढाई दशक पहले की करें तो राजधानी में किरण नाम के सेक्स रैकेट के एक सरगना ने पांव फैलाते हुए सबको चौंका दिया था। इसके बाद अनिल शेरा का नाम उभरा, जिसके बाद कमलजीत ने कई सालों तक इस धंधे पर अपना सिक्का चलाया। ग्रेटर कैलाश में रहने वाले कमलजीत के बारे में कहा जाता है कि वह देश के सबसे बड़े सेक्स रैकेट गिरोह का सरगना था। उसके गिरोह में हजार से अधिक लड़कियां होती थीं। लेकिन पुलिस का दबाव बढ़ने पर वह दिल्ली छोड़कर भागता रहा। थक-हारकर आखिरकार कई सालों पहले उसने अपना धंधा बन्द कर दिया। इसके बाद चर्चित हुई सोनू पंजाबन। उसकी खासियत यह रही कि गत आठ सालों में उसने किसी प्रतिद्वंद्वी गिरोह को दिल्ली में पैर नहीं जमाने दिए। सूत्रों की मानें तो कुछ वर्ष पूर्व राजीव रंजन उर्प इच्छाधारी बाबा ने जब दिल्ली में अपने पैर पसारने चाहे तो सोनू ने उसे पकड़वा दिया। बाबा के रैकेट में भी हाई-प्रोफाइल युवतियां, मॉडल, एयरहोस्टेस व नामी कॉलेजों की लड़कियां थीं। सोनू पंजाबन पर मकोका लगा और वह तिहाड़ जेल में बन्द है।
दुःख की बात तो यह है कि राजधानी दिल्ली देह व्यापार की भी मण्डी बनती जा रही है। पिछले कुछ दशकों में दिल्ली को एक से एक बड़े सेक्स रैकेट गिरोह के सरगनाओं ने अपना ठिकाना बनाया। बात दो-ढाई दशक पहले की करें तो राजधानी में किरण नाम के सेक्स रैकेट के एक सरगना ने पांव फैलाते हुए सबको चौंका दिया था। इसके बाद अनिल शेरा का नाम उभरा, जिसके बाद कमलजीत ने कई सालों तक इस धंधे पर अपना सिक्का चलाया। ग्रेटर कैलाश में रहने वाले कमलजीत के बारे में कहा जाता है कि वह देश के सबसे बड़े सेक्स रैकेट गिरोह का सरगना था। उसके गिरोह में हजार से अधिक लड़कियां होती थीं। लेकिन पुलिस का दबाव बढ़ने पर वह दिल्ली छोड़कर भागता रहा। थक-हारकर आखिरकार कई सालों पहले उसने अपना धंधा बन्द कर दिया। इसके बाद चर्चित हुई सोनू पंजाबन। उसकी खासियत यह रही कि गत आठ सालों में उसने किसी प्रतिद्वंद्वी गिरोह को दिल्ली में पैर नहीं जमाने दिए। सूत्रों की मानें तो कुछ वर्ष पूर्व राजीव रंजन उर्प इच्छाधारी बाबा ने जब दिल्ली में अपने पैर पसारने चाहे तो सोनू ने उसे पकड़वा दिया। बाबा के रैकेट में भी हाई-प्रोफाइल युवतियां, मॉडल, एयरहोस्टेस व नामी कॉलेजों की लड़कियां थीं। सोनू पंजाबन पर मकोका लगा और वह तिहाड़ जेल में बन्द है।
Tags: Anil Narendra, Call Girl, Daily Pratap, delhi Police, Sex Racket, Vir Arjun
No comments:
Post a Comment