Wednesday 9 May 2012

अब आमिर खान छोटे पर्दे पर भी छा गए

Vir Arjun, Hindi Daily Newspaper Published from Delhi
Published on 9 May 2012
अनिल नरेन्द्र
टेलीविजन एक बहुत बड़ा मीडिया का स्रोत है। टीवी पर दिखाए गए कार्यकम सीधा आवाम को पभावित करते हैं। आजकल सीरियलों का जमाना है। रात होती नहीं कि महिलाएं टीवी लगाकर सीरियलों में जुट जाती हैं। कुछ सीरियल तो इतना खराब असर समाज पर डाल रहे हैं कि जिनको दिखाने का मुझे तो कम से कम औचत्य समझ नहीं आता। यह समाज को जोड़ने की बजाए तोड़ने का काम कर रहे हैं। घर-घर में यह लड़ाई का कारण बन रहे हैं। ऐसे समय एक ऐसा कार्यकम देखने को मिले जो न केवल सच्चाई पर आधारित हो बल्कि एक सकारात्मक सोच देता हो, आदमी को सोचने पर मजबूर करता हो उसका तहेदिल स्वागत करना चाहिए। मैं आमिर खान का बहुचर्चित शो `सत्यमेव जयते' की बात कर रहा हूं। रविवार को सुबह और रात को यह पहले एपिसोड का जनता में जबरदस्त स्वागत हुआ है। आमिर खान ने साबित कर दिया है कि वह एक जीनियस हैं। उन्होंने पहले सिनेमा में जबरदस्त पिक्चरें दी, उदाहरण के तौर पर सरफरोश, रंग दे बसंती, थ्री इडियट्स इत्यादि अब वह टीवी पर भी छा गए हैं। सत्यमेव जयते ने रविवार को छोटे पर्दे पर धमाकेदार एंट्री की। छोटे पर्दे का यह पहला शो है जिसका दूरदर्शन और स्टार प्लस पर एक साथ पसारण किया गया। उत्तर पदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ गावों में इस शो की स्पेशल स्कीनिंग भी की गई। डेढ़ घंटे के इस शो के पसारण के पहले आमिर ने इसका काफी पचार भी किया था। शो देखते समय बहुत से दर्शकों की आंखें नम हो गईं। बात भी कुछ ऐसी थी, बेटियों को जन्म से पहले ही मारा जा रहा है। इसी वजह से रविवार को इस शो में आमिर के साथ कईयों के आंसू निकल आए। भ्रूण हत्या के मामलों की बात करें तो हरियाणा और पंजाब हमेशा से ही बेटियों को मारने वाले राज्यों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर रहे हैं। टीवी पर हर कार्यकम को टीआरपी के पैमाने पर नहीं मापा जाना चाहिए। खालिस पेशेवर समीक्षकों ने आमिर खान के इस पहले टीवी शो के पहले एपीसोड की तुलना आईबीएन-7 के कार्यकम जिंदगी लाइव से की, तो आमिर ने इसका भी बुरा नहीं माना। मीडिया को धन्यवाद देने के लिए कार्यकम खत्म होने के बाद अपने घर पर बुलाई पेस कांपेंस में आमिर ने कहा कि इस तरह के कार्यकम वह अकेले कर भी नहीं सकते और भी लोग इस तरह के अच्छे कार्यकम कर रहे हैं। जिंदगी लाइव की भी उन्होंने खुलकर तारीफ की। भ्रूण हत्या पर आमिर ने कहा कि ये ऐसा जुर्म है जिसे कोई भी अकेले नहीं कर सकता। इसके लिए दूसरे की भी जरूरत होती है और ये दूसरा वो डक्टर होता है जो ये भ्रूण हत्या करता है। आमिर ने कहा कि वह सिर्प समस्या को सबके सामने रख रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं किसी तरह के बदलाव लाने वाला या समस्या का समाधान करने वाला नहीं हूं। मैं सिर्प सबके सामने मुद्दा रख सकता हूं। समाधान इनके अंदर से ही निकलना चाहिए। आमिर के इस पहले शो की अधिकतर पतिकियाएं सकारात्मक ही हैं, लेकिन इस कार्यकम की व्यावसायिक पवृत्ति पर कुछ तल्ख टिप्प]िणयां भी की जा रही हैं। फिल्म जगत में बोमन इरानी, फरहान अख्तर, पीती जिंटा समेत कई हस्तियों ने ट्विटर पर सत्यमेव जयते को काफी सराहा है।
Aamir Khan, Anil Narendra, Daily Pratap, Satyamev Jayate, Vir Arjun

No comments:

Post a Comment