Vir Arjun, Hindi Daily Newspaper Published from Delhi |
Published on 16 May 2012
अनिल नरेन्द्र
26/11 मुंबई आतंकी हमले के बाद से बिगड़े भारत-पाक क्रिकेट संबंध बहाल होने की पहली उम्मीद शनिवार को नजर आई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस लीग ट्वंटी-ट्वंटी में पाकिस्तान की टीम के प्रतिनिधित्व का रास्ता साफ कर दिया। बीसीसीआई के इस फैसले का भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू होने पर भी सकारात्मक असर पड़ सकता है। बीसीसीआई के प्रेजीडेंट एन. श्रीनिवासन ने बताया कि चैंपियंस लीग ट्वंटी-ट्वंटी वर्किंग कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया कि चैंपियंस लीग टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम को इनवाइट किया जाएगा। बीसीसीआई ने गवर्निंग काउंसिल को सिफारिश भेज दी है, जो अंतिम फैसला लेगी। क्या यह पाक से क्रिकेट संबंध बहाल करने की दिशा में पहला कदम है? इस पर श्रीनिवासन ने कहा कि हमारा फैसला सिर्प चैंपियंस लीग तक सीमित है। मैं इसके आगे कुछ नहीं कहूंगा। बीसीसीआई की सिफारिश पर अब चैंपियंस लीग गवर्निंग काउंसिल फाइनल फैसला करेगा। अगर उसने हरी झंडी दे दी तो पाकिस्तान की ट्वंटी-ट्वंटी चैंपियंस सियालकोट स्टेलियंस भारत में खेलेंगे। मंजूरी मिली तो अक्तूबर से भारत में होने वाली चैंपियंस लीग ट्वंटी-ट्वंटी टूर्नामेंट में पाक चैंपियन टीम खेल सकेगी। इससे 2008 के बाद से आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगे प्रतिबंध के हटने का रास्ता साफ हो सकेगा। 26/11 के बाद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आईपीएल में खेलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि हमें समझ नहीं आया कि यह प्रतिबंध क्यों लगाया गया? आईपीएल में जब आप पाकिस्तानी अम्पायर बुला सकते हैं, पाकिस्तानी कमंटेटर बुला सकते हैं तो खिलाड़ी क्यों नहीं? अजहर महमूद खेल रहे हैं। उन्होंने एक दूसरा रास्ता अख्तियार किया है। वह ब्रिटिश सिटीजन की हैसियत से आईपीएल में भाग ले रहे हैं। आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज व श्रीलंका, बंगलादेश के खिलाड़ी जब आईपीएल में भाग ले रहे हैं तो पाकिस्तानियों से परहेज क्यों? हम पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को तो नहीं बुला रहे और न ही भारतीय क्रिकेट टीम वहां दौरे पर जा रही है। चन्द चुनिंदा खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने से आईपीएल और दिलचस्प बनेगा। मुझे याद है कि एक साल तो सुहेल तनवीर पूरे टूर्नामेंट में छाये रहे। शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर सभी ने आईपीएल की पहले शोभा बढ़ाई है। चैंपियंस लीग ट्वंटी-ट्वंटी पर बीसीसीआई, क्रिकेट आस्ट्रेलिया और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का मालिकाना हक है। श्रीनिवासन ने कहा कि हम संचालन परिषद को सिफारिश करेंगे कि बीसीसीआई को कोई आपत्ति नहीं है और वह चैंपियन लीग में पाकिस्तान से टीम आमंत्रित करने को तैयार है। अब संचालन समिति फैसला करेगी और अगर वह राजी हुई तो वही पाकिस्तानी टीम को इनवाइट करेगी। हम बीसीसीआई के इस फैसले का स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही हम चैंपियंस लीग के साथ-साथ अगले आईपीएल में पाक क्रिकेट सितारों को भाग लेते देखेंगे।
Anil Narendra, BCCI, Daily Pratap, IPL, Pakistan, Vir Arjun
Anil Narendra, BCCI, Daily Pratap, IPL, Pakistan, Vir Arjun
No comments:
Post a Comment